दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हवा में हथियार लहराकर हंगामा मचाने और जनता में भय पैदा करने वाले बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है. उससे अवैध हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं.
एसपी रंजिता शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नांदरी निवासी विजय मीना (37) पुत्र रामखिलाड़ी मीना है. वह 25 मार्च की शाम 6 बजे गांव के ही चौराहे पर पहुंचा. वहां आरोपी ने अपने पास से 315 बोर का एक देशी कट्टा निकालकर लोगों डराना-धमकाना शुरू कर दिया. पास लगे कैमरे में उसकी हकरतें कैद हो गई. इस दौरान चौराहे पर मौजूद लोगों ने आरोपी को काफी समझाने के प्रयास किया, लेकिन आरोपी कभी वहां मौजूद लोगों पर गोली चलाने की बात करता, तो कभी खुद को गोली मारने की बात कर रहा था. काफी समझाइश के बाद आरोपी मौके से फरार फरार हो गया.
पढ़ें: बारां में बंदूक के दम पर बैंक से 10 लाख से अधिक रुपए की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात
उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुट गई. बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई. इस दौरान आरोपी को उसके गांव नांदरी में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 2016 में भी राजकार्य में बाधा का एक मुकदमा चल रहा है. बालाजी थाने में भी आर्म्स एक्ट और आचार संहिता का उलंघन करने का एक अन्य मामला भी दर्ज किया गया है.