ETV Bharat / state

दौसा में पानी की टंकी पर चढ़ने का मामला, 20 घंटे बाद परिवार के साथ नीचे उतरा युवक - DAUSA WATER TANK CASE

दौसा में हाई वोल्टेज ड्रामा. टंकी पर चढ़े युवक ने खुद पर डाला पेट्रोल. 20 घंटे बाद परिवार के साथ नीचे उतरा.

Dausa Family Land Dispute
टंकी पर चढ़े युवक ने दी आत्मदाह की चेतावनी (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2024, 1:39 PM IST

दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में स्थित भालपुर गांव में बुधवार शाम 6 बजे पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़े एक परिवार के चार सदस्यों में से एक युवक रिंकेश मीना ने गुरुवार को अपने ऊपर डीजल डाल लिया. युवक पुलिस द्वारा उसकी मांगें नहीं मानने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दे रहा था. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा टंकी पर चढ़े युवक के परिजनों से समझाइश करने का प्रयास किया जा रहा था. हालांकि, 20 घंटे बाद गुरुवार को युवक परिवार के साथ नीचे उतर गया.

युवक की जमीन के विवाद को सुलझाने लिए मौके पर डीएसपी दीपक मीना भी मौजूद हैं. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों ने टंकी पर चढ़े युवक राकेश से बात कर उसकी सभी जायज मांगों पर सहमति जता दी है. इसके बाद भी टंकी पर चढ़ा युवक और महिलाएं नीचे उतरने को तैयार नहीं हैं. टंकी पर चढ़ा युवक रिंकेश चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा है कि मुझे महुवा विधायक मौके पर चाहिए. वही न्याय दिलाएंगे.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Dausa)

सहमति बनने के बाद भी नीचे नहीं उतरा परिवार - थाना प्रभारी : वहीं, इस मामले को लेकर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि बुधवार रात को दूसरे पक्ष को भी मौके पर बुलाकर समझाइश की गई थी. जिसमें दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई थी, लेकिन सहमति बनने के बाद भी युवक और महिलाएं बच्चे को लेकर नीचे नहीं उतरे.

पढ़ें : जमीन विवाद में पुलिस कार्रवाई से नाराज एक पुरुष और दो महिला 7 साल के मासूम को लेकर चढ़े पानी की टंकी पर

टंकी के नीचे महिलाएं कर रहीं विलाप : टंकी पर चढ़े युवक द्वारा खुद के शरीर पर पेट्रोल डालने के बाद महिलाओं की चीख-पुकार शुरू हो गई. इस दौरान नीचे बैठी महिलाओं का रो-रोकर हाल बेहाल है. टंकी पर चढ़े युवक के भाई महेंद्र का कहना है कि रात को आए दूसरे पक्ष के लोगों से वार्ता के दौरान सहमति हो गई थी, लेकिन अब दिन में उनके द्वारा कोई बात नहीं मानी जा रही है. ऐसे में हमें मौके पर ही समाधान चाहिए. उसके बाद ही चारों पानी की टंकी से नीचे उतरेंगे.

दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में स्थित भालपुर गांव में बुधवार शाम 6 बजे पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़े एक परिवार के चार सदस्यों में से एक युवक रिंकेश मीना ने गुरुवार को अपने ऊपर डीजल डाल लिया. युवक पुलिस द्वारा उसकी मांगें नहीं मानने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दे रहा था. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा टंकी पर चढ़े युवक के परिजनों से समझाइश करने का प्रयास किया जा रहा था. हालांकि, 20 घंटे बाद गुरुवार को युवक परिवार के साथ नीचे उतर गया.

युवक की जमीन के विवाद को सुलझाने लिए मौके पर डीएसपी दीपक मीना भी मौजूद हैं. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों ने टंकी पर चढ़े युवक राकेश से बात कर उसकी सभी जायज मांगों पर सहमति जता दी है. इसके बाद भी टंकी पर चढ़ा युवक और महिलाएं नीचे उतरने को तैयार नहीं हैं. टंकी पर चढ़ा युवक रिंकेश चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा है कि मुझे महुवा विधायक मौके पर चाहिए. वही न्याय दिलाएंगे.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Dausa)

सहमति बनने के बाद भी नीचे नहीं उतरा परिवार - थाना प्रभारी : वहीं, इस मामले को लेकर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि बुधवार रात को दूसरे पक्ष को भी मौके पर बुलाकर समझाइश की गई थी. जिसमें दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई थी, लेकिन सहमति बनने के बाद भी युवक और महिलाएं बच्चे को लेकर नीचे नहीं उतरे.

पढ़ें : जमीन विवाद में पुलिस कार्रवाई से नाराज एक पुरुष और दो महिला 7 साल के मासूम को लेकर चढ़े पानी की टंकी पर

टंकी के नीचे महिलाएं कर रहीं विलाप : टंकी पर चढ़े युवक द्वारा खुद के शरीर पर पेट्रोल डालने के बाद महिलाओं की चीख-पुकार शुरू हो गई. इस दौरान नीचे बैठी महिलाओं का रो-रोकर हाल बेहाल है. टंकी पर चढ़े युवक के भाई महेंद्र का कहना है कि रात को आए दूसरे पक्ष के लोगों से वार्ता के दौरान सहमति हो गई थी, लेकिन अब दिन में उनके द्वारा कोई बात नहीं मानी जा रही है. ऐसे में हमें मौके पर ही समाधान चाहिए. उसके बाद ही चारों पानी की टंकी से नीचे उतरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.