कन्नौज: जिले में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली किशोरी की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है. जिससे उसने पापा की पिटाई से आहत होकर जान देने की बात पता चली है. सुसाइड में से कयास लगाया जा रहा है कि किशोरी ने फोन से किसी युवक से बात की होगी और इस बात की जानकारी उसके पिता को हो गई थी, जिसके बाद पिटाई की. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. किशोरी के मामा ने पिता और सौतेली मां के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.
जानकारी के मुसार, थाना तालग्राम के भोजपुर गांव निवासी संजीव कुमार वर्मा 17 वर्षीय बेटी निकिता ने इसी वर्ष कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की थी और एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी. निकिता का शव सोमवार को उसके कमरे में मिला है. निकिता की मौत के बाद के इलाके में सनसनी फ़ैल गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को निकिता के कपड़े में सुसाइडन नोट बरामद हुआ.
सुसाइड नोट में निकिता ने लिखा है कि' पापा मैंने कल उसके पास पहली बार फ़ोन किया था. आप दोनों कह रहे घर पर आया, कितनी बार आया.. कहीं कुछ कंही कुछ.. मैंने पहली बार फ़ोन किया था. मैंने गलती की है, मुझे पता है लेकिन मैं इतनी गलती पर इतनी मार नहीं खा सकती. पापा-मम्मी मैं आप लोगों को छोड़कर जा रही हूं, खुश रहना, कभी मत रोना. मेरे जाने से आपके 5 या 6 लाख बच गए. लेकिन आप लोग खुश रहें और अपने 5 बच्चों को तो खुश रखना. आप ने ऐसा किया था. आपको किसी ने नहीं मारा इतना, जितना आपने हमें और मेरी दीदी को मारा.'
सुसाइड नोट मिलने के बाद निकिता के मामा गिरिजेश ने पिता और सौतेली मां पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है. गिरिजेश ने बताया कि उनकी बहन पुनीता की 10 वर्ष पहले मौत हो गई थी. बहन के दो पुत्री नेहा और निकिता और एक पुत्र पारस है. नेहा की शादी हो चुकी है. निकिता के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. दूसरी शादी से दो पुत्र और पुत्री है. शादी के बाद उनकी भांजी को सौतेली मां प्रताड़ित करती थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि 20 जुलाई को किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही किशोरी के पास बरामद सुसाइड नोट की जांच कराई है. किशोरी के मामा के तहरीर पर पिता संजीव कुमार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.