ETV Bharat / state

गुम हुए मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे, दतिया पुलिस ने लौटाए 12 लाख रु के 45 फोन - DATIA POLICE RECOVERS LOST MOBILES

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 2:01 PM IST

दतिया पुलिस ने सालों पहले गुम हुए 45 मोबाइलों को बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाया है. बरामद किए गए फोन की कीमत 12 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं फोन मिलने के बाद लोगों ने पुलिस को धन्यवाद कहा.

DATIA POLICE RECOVER LOST MOBILES
गुम हुए मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे (Etv Bharat)

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले की पुलिस ने 12 लाख रुपए की कीमत के 45 मोबाइल बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने उन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया है. मोबाइल मिलते ही सभी लोगों की चेहरे पर मुस्कान लौट आई. सालों पहले गुम हुए मोबाइलों के मिलने के बाद लोगों ने दतिया पुलिस को धन्यवाद कहा.

पुलिस ने बरामद किए 45 मोबाइल

दरअसल, बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. दतिया पुलिस व साइबर की टीम ने कई महीनों की मेहनत के बाद फोन मालिकों से बरामद किए गए मोबाइल सुपुर्द किए. इस दौरान लोगों ने दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा का माला पहनाकर स्वागत किया गया. पुलिस ने करीब 45 एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किए हैं. जिनकी कीमत करीब 12 लाख आंकी गई है. मोबाइल गुम होने पर फोन मालिकों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था.

ये भी पढ़ें:

दतिया में भयानक हादसा, कच्चे मकान में आग लगने से घर पर सो रहे 3 लोग जिंदा जले

रातभर इंतजार करती रही दुल्हन, न दूल्हा आया और न बाराती, सुबह दुष्कर्म का केस दर्ज

इस पर कार्रवाई कर उन्हें ट्रेस करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे को निर्देशित किया गया था. इसके बाद एएसपी और साइबर सेल की टीम ने मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद कर लिया. बरामद किए गए मोबाइलों में वनप्लस, रियलमी, वीवो, ओप्पो सैमसंग जैसी कंपनियों के फोन थे. यहां पहुंचे कुछ ऐसे लोग भी थे, जो मोबाइल गुमने के समय से अब तक नया मोबाइल नहीं खरीद पाए थे. ये जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी गई.

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले की पुलिस ने 12 लाख रुपए की कीमत के 45 मोबाइल बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने उन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया है. मोबाइल मिलते ही सभी लोगों की चेहरे पर मुस्कान लौट आई. सालों पहले गुम हुए मोबाइलों के मिलने के बाद लोगों ने दतिया पुलिस को धन्यवाद कहा.

पुलिस ने बरामद किए 45 मोबाइल

दरअसल, बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. दतिया पुलिस व साइबर की टीम ने कई महीनों की मेहनत के बाद फोन मालिकों से बरामद किए गए मोबाइल सुपुर्द किए. इस दौरान लोगों ने दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा का माला पहनाकर स्वागत किया गया. पुलिस ने करीब 45 एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किए हैं. जिनकी कीमत करीब 12 लाख आंकी गई है. मोबाइल गुम होने पर फोन मालिकों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था.

ये भी पढ़ें:

दतिया में भयानक हादसा, कच्चे मकान में आग लगने से घर पर सो रहे 3 लोग जिंदा जले

रातभर इंतजार करती रही दुल्हन, न दूल्हा आया और न बाराती, सुबह दुष्कर्म का केस दर्ज

इस पर कार्रवाई कर उन्हें ट्रेस करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे को निर्देशित किया गया था. इसके बाद एएसपी और साइबर सेल की टीम ने मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद कर लिया. बरामद किए गए मोबाइलों में वनप्लस, रियलमी, वीवो, ओप्पो सैमसंग जैसी कंपनियों के फोन थे. यहां पहुंचे कुछ ऐसे लोग भी थे, जो मोबाइल गुमने के समय से अब तक नया मोबाइल नहीं खरीद पाए थे. ये जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.