दतिया : गुरुवार रात कृषि उपज मंडी में उस वक्त बवाल मच गया जब खाद के गोदाम में किसानों का जत्था अचानक आ पहुंचा और खाद की बोरी लूटने का प्रयास किया. इस दौरान किसानों के जत्थे ने खाज बांटने वाले कर्मचारियों से भी झुमझटकी कर दी और खाद की बोरी उठाकर ले जाने लगे. तभी सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसानों को गोदाम से बाहर निकाला और आक्रोशित किसान को समझाकर वापस रवाना किया.
खाद के लिए परेशान किसान
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं और उन्हें समय से खाद नही मिल पा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में खाद नहीं मिलने से किसानों का गुस्सा अब बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन खाद को लेकर प्रदेश में किसानों के विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं गुरुवार को तो किसानों ने खाद के गोदाम पर ही हमला बोल दिया. किसानों का कहना हैं कि अगर समय रहते उन्हें खाद नही मिली तो फसल नष्ट हो जाएगी और हम लोग बर्बाद हो जाएंगे.
पुलिस ने दी किसानों को समझाइश
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बरोनिया ने कहा, '' खाद के लिए किसान दोपहर से लाइन में लगे हुए थे और कई लोगों को बीच-बीच में से ही खाद दी जा रही थी, जिसे लेकर किसान भड़क गए और गोदाम में घुस गए लेकिन हमने अपनी टीम के साथ पहुंचकर किसानों को समझाया तो किसान मान गए.''