ETV Bharat / state

18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, पंचांग गणना के बाद घोषित हुई तारीख

rudranath temple in chamoli साल 2024 में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए 18 मई को खोले जाएंगे. पुजारियों, हक-हकूक धारियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों के सामने पंचांग गणना के आधार पर तिथि निर्धारित की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 14, 2024, 9:28 PM IST

चमोली: आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पंच केदारों में से एक चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तारीख घोषित हो गई है. इस साल 18 मई को ग्रीष्मकाल के लिए चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. गोपीनाथ मंदिर में पुजारियों, हक-हकूक धारियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों के सामने पंचांग गणना के आधार पर कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की गई है.

18 मई को खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट: रुद्रनाथ मंदिर के पुजारी वेद प्रकाश भट्ट और अन्य हक-हकूक धारियों ने बताया कि कपाट खुलने की प्रक्रियाओं के तहत भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह मूर्ति 14 मई 2024 को पूजा-अर्चना के बाद गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह से मंदिर परिसर में लाई जाएगी. जहां से 16 मई को भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली रुद्रनाथ के लिए प्रस्थान करेगी. जिसके बाद 18 मई को विधि-विधान से मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे.

12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट: बता दें कि इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे ब्रह्ममुहूर्त में खोले जाएंगे. बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर टिहरी स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की होती है. आज भी उसी परंपरा का पालन करते हुए बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई.

18 नवंबर 2023 को बंद हुए थे बदरीनाथ धाम के कपाट : गौरतलब हो कि साल 2023 में 18 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हुए थे. पिछले साल रिकॉर्डतोड़ करीब 16 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बदरी विशाल के दर्शन किये थे. इस साल ये आंकड़ा भी टूट सकता है. सरकार और प्रशासन ने अपने स्तर पर चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें-

चमोली: आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पंच केदारों में से एक चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तारीख घोषित हो गई है. इस साल 18 मई को ग्रीष्मकाल के लिए चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. गोपीनाथ मंदिर में पुजारियों, हक-हकूक धारियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों के सामने पंचांग गणना के आधार पर कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की गई है.

18 मई को खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट: रुद्रनाथ मंदिर के पुजारी वेद प्रकाश भट्ट और अन्य हक-हकूक धारियों ने बताया कि कपाट खुलने की प्रक्रियाओं के तहत भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह मूर्ति 14 मई 2024 को पूजा-अर्चना के बाद गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह से मंदिर परिसर में लाई जाएगी. जहां से 16 मई को भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली रुद्रनाथ के लिए प्रस्थान करेगी. जिसके बाद 18 मई को विधि-विधान से मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे.

12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट: बता दें कि इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे ब्रह्ममुहूर्त में खोले जाएंगे. बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर टिहरी स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की होती है. आज भी उसी परंपरा का पालन करते हुए बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई.

18 नवंबर 2023 को बंद हुए थे बदरीनाथ धाम के कपाट : गौरतलब हो कि साल 2023 में 18 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हुए थे. पिछले साल रिकॉर्डतोड़ करीब 16 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बदरी विशाल के दर्शन किये थे. इस साल ये आंकड़ा भी टूट सकता है. सरकार और प्रशासन ने अपने स्तर पर चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.