कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, लाहौल-स्पीति की भी ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है. जिसके चलते यहां की सड़कों पर स्नो शीट बिछ गई है. ऐसे में यहां पर गाड़ी चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में मौसम को देखते हुए और बर्फबारी के चलते खतरे को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जोखिमपूर्ण रास्तों को बंद किया जा रहा है.
आज से बंद हुए लाहौल-स्पीति के ये दो सड़क मार्ग
डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष राहुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए 7 दिसंबर शनिवार से अगले साल गर्मियों तक दारचा-सरचू एनएच- 03 और दारचा-शिंकुला सड़क पर यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. अब इन सड़कों पर दोनों तरफ से किसी भी तरह की गाड़ियों को आवाजाही की अनुमति नहीं है.
![LAHAUL SPITI 2 ROAD CLOSED](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-12-2024/23062009_01.jpg)
डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया, "अत्यधिक ठंड पड़ने से बारालाचा टॉप और शिंकुला टॉप दर्रे पर सड़क पर ब्लैक स्नो जमने की घटनाएं सामने आई हैं. इस कारण आपदा की घटनाओं को रोकने के लिए और यात्रियों को फंसने की स्थिति से बचाने के लिए इन सड़कों पर आवाजाही को लेकर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है."
उल्लंघन करने पर कड़ी सजा का प्रावधान
डीसी राहुल कुमार ने बताया कि पहले भी बारालाचा टॉप और शिंकुला टॉप दर्रे पर अचानक होने वाली बर्फबारी के कारण यात्रियों के फंस जाने की घटनाएं हुई हैं. ऐसे में यहां पर कठिन परिस्थितियों के कारण बचाव कर्मियों के लिए बचाव अभियान बहुत ही चुनौती पूर्ण और जोखिम भरा हो जाता है. उन्होंने कहा कि इन आदेशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के प्रावधान लागू होंगे, जिसमें 1 साल तक के कारावास या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें: 8 दिसंबर तक ही जिस्पा से जिंगजिंगबार तक जा सकेंगे सैलानी, सड़कों पर बनने लगी स्नो शीट ये भी पढ़ें: सैलानियों के लिए बंद हुआ रोहतांग पास, रास्तों पर जमने लगी ब्लैक आइस |