दरभंगाः बिहार के अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने लालू प्रसाद और उनके परिवार पर गरीब दलितों को गुमराह करने का आरोप लगाया. दरभंगा के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए जनक राम ने कहा कि ये लोग दलितों को गुमराह कर अपनी सियासत चमका रहे हैं, लेकिन अब लालू राज लौटकर नहीं आनेवाला है.
'नरसंहार काल बीत चुका हैः' मंत्री जनक राम ने लालू-राबड़ी के शासनकाल को नरसंहार काल की संज्ञा दी और कहा कि बिहार की जनता अब जाग गयी है और अब लालू परिवार के चक्कर में नहीं आनेवाली है. इन लोगों ने 15 साल शासन किया लेकिन दलितों-पिछड़ों के लिए क्या किया.
'9वीं पास बिहार में नौकरी बांटने की बात करता है': तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए जनक राम ने कहा कि मैं माननीय लालू प्रसाद के पुत्र से पूछना चाहता हूं कि आप गरीबों को कहते हैं कि कॉपी और कलम बांटने का काम मैं करूंगा. आप के माता और पिता दोनों राज्य के मुख्यमंत्री रहे कम से कम बीए नहीं करा पाए.
" आज 9वीं पास बेटा गरीब को झांसे में लेकर कलम-कॉपी की बात करता है. ये दुर्भाग्य है. बिहार के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग आपके झांसे में आनेवाले नहीं हैं. आप स्वयं पढ़े नहीं और पढ़े-लिखे समाज को आप कलम-कॉपी की बात करते हैं ? "- जनक राम, मंत्री, एससी-एसटी कल्याण
मोदी और नीतीश की तारीफ: जनक राम ने कहा कि लालू अपने परिवार से बाहर नहीं निकल पाए और बिहार की जनता को सिर्फ धोखा दिया. बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार जी हैं. देश के विकास पुरुष नरेंद्र मोदी जी हैं. एक अरब 40 करोड़ देशवासियों को अगर सम्मान से जीने योग्य बनाने का सपना किसी ने देखा है तो वो नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार हैं.