ETV Bharat / state

'शौचालय का बहाना, चेन पर निशाना', दरभंगा में वृद्ध महिला को रुपये का लाचल देकर उड़ाई सोने की चेन - DARBHANGA FRAUD - DARBHANGA FRAUD

FRAUD IN DARBHANGA: दरभंगा में दो ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को शौचालय का रुपया दिलाने के नाम पर उसकी सोने की चेन उड़ा ली. ठगी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, पढ़िये पूरी खबर

बुजुर्ग महिला से ठगी
बुजुर्ग महिला से ठगी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 6:21 PM IST

बुजुर्ग महिला से ठगी (ETV BHARAT)

दरभंगाः घर में अकेली रहनेवाली बुजुर्ग महिला को ठगों ने अपना शिकार बना लिया. घटना दरभंगा जिले के कमतौल थाना इलाके के बरिओल गांव का है. जानकारी के मुताबिक ठगों ने बुजुर्ग महिला को शौचालय की रकम दिलाने के लालच में फंसाया और फिर उनकी सोने की चेन लेकर फरार हो गये.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी पूरी घटनाः ठगी की ये वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. बताया जाता है कि प्रतिमा देवी नाम की महिला के घर पहुंचे दो ठगों ने उनसे शौचालय की राशि दिलाने का भरोसा दिया और घर में घुसकर फोटो अपलोड करने की बात कही.

गले से उतरवाई सोने की चेनः एक ठग ने वृद्ध महिला को चश्मा और गले की सोने की चेन को उतार कर बाथरूम में फोटो क्लिक करने की बात कही. महिला ने चेन और चश्मा उतारकर रख दिया और अपनी फोटो खिंचवाई.अंत मे ठग ने कहा कि शौचालय में पानी डालकर साफ करने को कहा.जैसे ही महिला शौचालय में पानी डालने लगी, वैसे ही दूसरा ठग घर में घुस आया और महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गये.

घर में अकेली रहती हैं प्रतिमा देवीः जानकारी के मुताबिक पीड़िता का नाम प्रतिमा देवी है जो बिजली विभाग से सेवानिवृत हो चुकी हैं और गांव में अकेले रहती हैं. उनके बेटे सरोज ठाकुर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली में रहते हैं. घर में अकेली होने का फायदा ही दोनों ठगों ने उठाया और सोने की चेन लेकर फरार हो गये.

"मैं दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता हूं. जिस कारण मेरा परिवार दिल्ली में ही रहता है और हमारी मां गांव में रहती है. घटना के बाद इस बात की जानकारी हमारी मां ने फोन से दी. जिसके बाद हमने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग चेक की तो एक-एक घटना सामने आ गयी. जिसके बाद इस घटना की लिखित सूचना थाने को दी गयी." सरोज ठाकुर, पीड़िता के पुत्र

फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाशः घटना को लेकर दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जल रेड्डी ने बताया कि "इस घटना की जानकारी मिली है. कमतौल थानाध्यक्ष और डीएसपी कमतौल को निर्देश दिया गया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही निर्देशित किया गया है की लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार करें."

ये भी पढ़ेंः'घर में है बुरी साया, परिवार के सदस्य की हो सकती है मौत', साधु बनकर लगाते थे चूना, अब चढ़े पुलिस के हत्थे - Three fraud arrested in Muzaffarpur

दरभंगा में CSP संचालक से दिनदहाड़े 5 लाख की लूट, ग्रामीणों ने दो अपराधियों को खदेड़कर पकड़ा - Loot In Darbhanga

बुजुर्ग महिला से ठगी (ETV BHARAT)

दरभंगाः घर में अकेली रहनेवाली बुजुर्ग महिला को ठगों ने अपना शिकार बना लिया. घटना दरभंगा जिले के कमतौल थाना इलाके के बरिओल गांव का है. जानकारी के मुताबिक ठगों ने बुजुर्ग महिला को शौचालय की रकम दिलाने के लालच में फंसाया और फिर उनकी सोने की चेन लेकर फरार हो गये.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी पूरी घटनाः ठगी की ये वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. बताया जाता है कि प्रतिमा देवी नाम की महिला के घर पहुंचे दो ठगों ने उनसे शौचालय की राशि दिलाने का भरोसा दिया और घर में घुसकर फोटो अपलोड करने की बात कही.

गले से उतरवाई सोने की चेनः एक ठग ने वृद्ध महिला को चश्मा और गले की सोने की चेन को उतार कर बाथरूम में फोटो क्लिक करने की बात कही. महिला ने चेन और चश्मा उतारकर रख दिया और अपनी फोटो खिंचवाई.अंत मे ठग ने कहा कि शौचालय में पानी डालकर साफ करने को कहा.जैसे ही महिला शौचालय में पानी डालने लगी, वैसे ही दूसरा ठग घर में घुस आया और महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गये.

घर में अकेली रहती हैं प्रतिमा देवीः जानकारी के मुताबिक पीड़िता का नाम प्रतिमा देवी है जो बिजली विभाग से सेवानिवृत हो चुकी हैं और गांव में अकेले रहती हैं. उनके बेटे सरोज ठाकुर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली में रहते हैं. घर में अकेली होने का फायदा ही दोनों ठगों ने उठाया और सोने की चेन लेकर फरार हो गये.

"मैं दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता हूं. जिस कारण मेरा परिवार दिल्ली में ही रहता है और हमारी मां गांव में रहती है. घटना के बाद इस बात की जानकारी हमारी मां ने फोन से दी. जिसके बाद हमने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग चेक की तो एक-एक घटना सामने आ गयी. जिसके बाद इस घटना की लिखित सूचना थाने को दी गयी." सरोज ठाकुर, पीड़िता के पुत्र

फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाशः घटना को लेकर दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जल रेड्डी ने बताया कि "इस घटना की जानकारी मिली है. कमतौल थानाध्यक्ष और डीएसपी कमतौल को निर्देश दिया गया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही निर्देशित किया गया है की लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार करें."

ये भी पढ़ेंः'घर में है बुरी साया, परिवार के सदस्य की हो सकती है मौत', साधु बनकर लगाते थे चूना, अब चढ़े पुलिस के हत्थे - Three fraud arrested in Muzaffarpur

दरभंगा में CSP संचालक से दिनदहाड़े 5 लाख की लूट, ग्रामीणों ने दो अपराधियों को खदेड़कर पकड़ा - Loot In Darbhanga

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.