ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में पोटाकेबिन के बच्चों के साथ सिस्टम का छलावा, कौन सुनेगा नौनिहालों का दर्द ? - Dantewada PotaCabin Children - DANTEWADA POTACABIN CHILDREN

दंतेवाड़ा में पोटाकेबिन के बच्चों को बुनीयादी सुविधाएं नहीं मिल रही है. पीड़ित बच्चे बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्टर ने बच्चों की समस्या को सुना. साथ ही जल्द समस्या के निपटारे का भरोसा जताया है.

DANTEWADA POTACABIN CHILDREN
बच्चों को नहीं मिल रही बुनीयादी सुविधा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 31, 2024, 10:58 PM IST

पोटाकेबिन के बच्चों को नहीं मिल रही बुनीयादी सुविधाएं (ETV Bharat)

दंतेवाड़ा: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित बुनियादी सुविधा मुहैया कराने के लिए पोटाकेबिन खोले गए हैं. ताकि यहां रहकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई कर सकें. यहां मिलने वाली हर सुविधा राज्य सरकार की ओर से बच्चों को मुहैया कराई जाती है.

बच्चों ने कलेक्टर से की शिकायत: दरअसल दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हितामेटा पोटाकेबिन है. यहां पहली से 12वीं तक के बच्चे आवासीय परिसर में रहकर पढ़ते हैं. यहां रहने वाले बच्चों को ना तो बेहतर शिक्षा मिल पा रही है, ना ही बुनियादी सुविधा मुहैया कराई जा रही है. परेशान बच्चे बुधवार को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचे. बच्चों ने कलेक्टर से शिकायत की. इसके बाद कलेक्टर ने बच्चों को समस्या के निपटारे का भरोसा दिया.

जानिए क्या कहते हैं पीड़ित बच्चे: पीड़ित बच्चों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बच्चों ने बताया, "पोटाकेबिन में शौचालय, पानी, खाना की कोई सुविधा नहीं है. हमें शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. जमीन पर हम सोते हैं. पीने का पानी साफ नहीं है. खाने की उचित व्यवस्था नहीं है. पोटा केबिन में वायरिंग भी पूरी तरह से उखड़ गई है, जिसके कारण कभी भी किसी भी बच्चों के साथ अनहोनी हो सकती है. इन सब समस्याओं को लेकर बच्चे जब शिकायत करते हैं तो पोटा केबिन अधीक्षक बच्चों से दुर्व्यवहार करते हैं. यहां के प्यून भी बच्चों को डराती है. परेशान होकर हम कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं. "

"बच्चों ने अपनी समस्याएं यहां आकर बताई है.बच्चों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा." -मयंक चतुर्वेदी, कलेक्टर

बता दें कि कलेक्टर से मुलाकात कर बच्चों ने पोटाकेबिन के अधीक्षक और प्यून को हटाने की मांग की है. वहीं, कलेक्टर ने भी बच्चों की समस्या को हल करने का भरोसा दिया है.

बीजापुर में पोटाकेबिन की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, जिले में मचा हड़कंप, हॉस्टल वार्डन निलंबित
बीजापुर के पोटाकेबिन में मलेरिया से 2 छात्राओं की मौत, स्वास्थ्य मंत्री का दौरा आज - POTACABIN STUDENT DIES BY MALARIA
बीजापुर में पोटाकेबिन के छात्रा की मलेरिया से मौत, कई छात्राएं बीमार, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज - POTACABIN STUDENT DIES BY MALARIA

पोटाकेबिन के बच्चों को नहीं मिल रही बुनीयादी सुविधाएं (ETV Bharat)

दंतेवाड़ा: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित बुनियादी सुविधा मुहैया कराने के लिए पोटाकेबिन खोले गए हैं. ताकि यहां रहकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई कर सकें. यहां मिलने वाली हर सुविधा राज्य सरकार की ओर से बच्चों को मुहैया कराई जाती है.

बच्चों ने कलेक्टर से की शिकायत: दरअसल दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हितामेटा पोटाकेबिन है. यहां पहली से 12वीं तक के बच्चे आवासीय परिसर में रहकर पढ़ते हैं. यहां रहने वाले बच्चों को ना तो बेहतर शिक्षा मिल पा रही है, ना ही बुनियादी सुविधा मुहैया कराई जा रही है. परेशान बच्चे बुधवार को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचे. बच्चों ने कलेक्टर से शिकायत की. इसके बाद कलेक्टर ने बच्चों को समस्या के निपटारे का भरोसा दिया.

जानिए क्या कहते हैं पीड़ित बच्चे: पीड़ित बच्चों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बच्चों ने बताया, "पोटाकेबिन में शौचालय, पानी, खाना की कोई सुविधा नहीं है. हमें शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. जमीन पर हम सोते हैं. पीने का पानी साफ नहीं है. खाने की उचित व्यवस्था नहीं है. पोटा केबिन में वायरिंग भी पूरी तरह से उखड़ गई है, जिसके कारण कभी भी किसी भी बच्चों के साथ अनहोनी हो सकती है. इन सब समस्याओं को लेकर बच्चे जब शिकायत करते हैं तो पोटा केबिन अधीक्षक बच्चों से दुर्व्यवहार करते हैं. यहां के प्यून भी बच्चों को डराती है. परेशान होकर हम कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं. "

"बच्चों ने अपनी समस्याएं यहां आकर बताई है.बच्चों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा." -मयंक चतुर्वेदी, कलेक्टर

बता दें कि कलेक्टर से मुलाकात कर बच्चों ने पोटाकेबिन के अधीक्षक और प्यून को हटाने की मांग की है. वहीं, कलेक्टर ने भी बच्चों की समस्या को हल करने का भरोसा दिया है.

बीजापुर में पोटाकेबिन की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, जिले में मचा हड़कंप, हॉस्टल वार्डन निलंबित
बीजापुर के पोटाकेबिन में मलेरिया से 2 छात्राओं की मौत, स्वास्थ्य मंत्री का दौरा आज - POTACABIN STUDENT DIES BY MALARIA
बीजापुर में पोटाकेबिन के छात्रा की मलेरिया से मौत, कई छात्राएं बीमार, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज - POTACABIN STUDENT DIES BY MALARIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.