दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिला अस्पताल से शनिवार को एक कैदी फरार हो गया. कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. वहां पुलिस आरक्षक को चकमा देकर कैदी फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
इलाज कराने अस्पताल पहुंचा कैदी फरार: मामला दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि, फरार कैदी का नाम राजू उर्फ भरत नाग है. ये बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. लूट के आरोप में इसे अक्टूबर 2024 को दंतेवाड़ा जेल में दाखिल किया गया था. वहीं 2 दिन पहले इसकी अचानक तबियत बिगड़ी थी. जिसके बाद इसे इलाज के लिए पुलिस जवान के साथ जिला अस्पताल भेजा गया. जहां इसने रात के समय पुलिस जवान को चकमा दिया और अस्पताल से भाग निकला.
कैदी फरार होने के मामले में आरक्षक सस्पेंड: एएसपी ने आगे बताया कि कैदी के अस्पताल से फरार होने की खबर जैसे ही पुलिस अफसरों को मिली तो आस-पास के थानों सहित पड़ोसी जिले की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. आरोपी कैदी अब तक पकड़ा नहीं गया है. लेकिन जिस आरक्षक की लापरवाही के कारण ये घटना हुई है उन पर कार्रवाई की गई है.
लापरवाही बरतने वाले आरक्षक को तुरंत ही सस्पेंड कर दिया गया है.फरार कैदी की तलाश जारी है: आरके बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
दंतेवाड़ा सहित प्रदेश के कई जिलों में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे कैदी फरार की घटनाएं कई बार सामने आ चुकी है. उसके बाद भी ना तो पुलिस प्रशासन और ना ही अस्पताल प्रबंधन इसे लेकर गंभीर है.