दमोह। दमोह जिले में लड़कियों के गायब होने के मामले नहीं थम रहे हैं. अब ताजा मामला कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज का है. यहां की 4 लड़कियां सोमवार शाम से गायब हैं. जिनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. ये चारों लड़कियों दमोह के सीता बावली और बिजोरी गांव की हैं. परिजनों का कहना है कि लड़कियां सोमवार दोपहर को कॉलेज की लाइब्रेरी में किताबें जमा करने के लिए गई थीं. वे देर शाम तक घर नहीं लौटी. शाम तक जब वे घर पर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई.
कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज में भी नहीं दिखीं
परिजनों ने परिचितों को फोन लगाया लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका. इसके बाद परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन से बात की. लड़कियों के गायब होने से कॉलेज प्रबंधन भी चौंक गया. तत्काल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.पीएल जैन ने कैंपस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कहीं भी ये 4 लड़कियां नजर नहीं आईं. डॉ. जैन का कहना है "लड़कियां कॉलेज आई ही नहीं हैं. यदि वे कॉलेज आती तो सीसीटीवी फुटेज में जरूर नजर आती." अब आखिरकार ये चारों लड़कियां कहां गायब हो गई? परिजनों ने तत्काल कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
ALSO READ: एमपी से 2 लाख लाडली बहना और बेटियां गायब, कांग्रेस ने साधा BJP पर निशाना नाबालिग लड़कियों को चढ़ा खुमार! इंस्टाग्राम दोस्तों से मिलने स्कूल से हुईं फरार |
पूरे शहर के सीसीटीवी सर्च कर रही पुलिस
कॉलेज प्रबंधन ने भी पुलिस को बताया कि उनके फुटेज में लड़कियां दिख नहीं रही हैं. जिससे यह पता चलता है कि ये लड़कियां कॉलेज नहीं आईं. बताया जाता है कि 3 लड़कियां नगर के सीता बावली क्षेत्र और एक लड़की निकटवर्ती ग्राम बिजोरी की रहने वाली हैं. शहर में जहां भी सीसीटीवी लगे हैं, उनके फुटेज निकाले जा रहे हैं. लड़कियों के आने जाने वाले रूट पर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में सीएसपी अभिषेक तिवारी का कहना है "मामला गंभीर है. इसलिए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. हमने कॉलेज की फुटेज भी देखे हैं लेकिन उनमें ये लड़कियां नहीं दिख रहीं."