ETV Bharat / state

सावधान! भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए जल स्रोतों पर पिकनिक, कहीं रंग में भंग न डाल दे - Damoh extreme heat

दमोह जिले के जल स्रोतों के पिकनिप स्पॉट पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है. बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदियां और जलप्रपात भी पूरे शबाब पर हैं. लोग घंटों पानी में तैर रहे हैं. लेकिन इन स्थानो पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए. जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 1:54 PM IST

crowd increasing picnic spots
बांध से पानी छोड़ने के कारण नदियों में आई बहार (ETV BHARAT)
दमोह जिले के जल स्रोतों के पिकनिक स्पॉट (ETV BHARAT)

दमोह। भीषण गर्मी का मौसम हो और ठंडा पानी लोगों को मिल जाए तो फिर कहना ही क्या. उस पर यदि झरना, नदी या तालाब हो फिर बात ही अलग है. दमोह जिले में जब से बांधों का निर्माण हुआ है, तब से अधिकांश नदियां पानी से लबालब रहती हैं. गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए बांधों से समय-समय पर पानी छोड़ा जाता है. लिहाजा, सुनार और जूड़ी नदियों में भरपूर पानी है. ऐसे में लोग गर्मी के मौसम में लुत्फ उठाने के लिए इन नदियों और झरनों की तरफ रुख कर रहे हैं.

बांध से पानी छोड़ने के कारण नदियों में आई बहार

रोजाना सुनार, जूड़ी नदी और भदभदा जलप्रपात तथा मढ़कोलेश्वर जैसे स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लोग यहां पर आकर घंटों पानी में मस्ती करते हैं. लेकिन जिस तरह से इन स्थानों पर भीड़ बढ़ रही है और सुरक्षा की इंतजाम नहीं हैं, ऐसे में कभी भी हादसा भी हो सकता है. सुनार और जूड़ी नदी में पगरा तथा सीता नगर बांध से पानी छोड़ा गया है. जिसके कारण नदियां भर गई हैं तो भदभदा का झरना भी गुलजार है. भदभदा झरना बटियागढ़ ब्लॉक के ग्राम हारट के अंतर्गत आता है. जब पगरा बांध से पानी छोड़ा जाता है तो ग्राम पंचायत बटियागढ़ में मुनादी भी कराई जाती है.

crowd increasing picnic spots
भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए जल स्रोतों पर पिकनिक (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

पिकनिक स्पॉट पर बड़ा हादसा, इंदौर के 3 युवक भैरव कुंड में डूबे, देखिये मौत का लाइव वीडियो

नागदा में 2 हादसों में 3 की मौत, नहाने के लिए हनुमान पाल डैम गए दो नाबालिग दोस्त पानी के आगोश में समाए

लोगों पर मुनादी का कोई फर्क नहीं पड़ता

मुनादी में साफ कहा जाता है कि नदियां भर रही हैं. इसलिए बच्चे नदियों के पास न जाएं. कोई हादसा हो सकता है. इसके बाद भी छोटे बच्चे तक नदियों में छलांग लगाकर गर्मी का लुत्फ ले रहे हैं. बड़े लोग भी भदभदा जलप्रपात पर पिकनिक का मजा ले रहे हैं. लेकिन इन सभी स्थानों पर कोई भी पुलिसकर्मी या ग्राम पंचायत का व्यक्ति तैनात नहीं किया गया है. जिसके कारण कभी कोई हादसा हो सकता है. हफ्ते भर पूर्व भी एक ट्रक ड्राइवर सुनार नदी में बह गया था, उसकी मौत हो गई थी. उसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन करके उसके शव को बरामद किया था.

दमोह जिले के जल स्रोतों के पिकनिक स्पॉट (ETV BHARAT)

दमोह। भीषण गर्मी का मौसम हो और ठंडा पानी लोगों को मिल जाए तो फिर कहना ही क्या. उस पर यदि झरना, नदी या तालाब हो फिर बात ही अलग है. दमोह जिले में जब से बांधों का निर्माण हुआ है, तब से अधिकांश नदियां पानी से लबालब रहती हैं. गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए बांधों से समय-समय पर पानी छोड़ा जाता है. लिहाजा, सुनार और जूड़ी नदियों में भरपूर पानी है. ऐसे में लोग गर्मी के मौसम में लुत्फ उठाने के लिए इन नदियों और झरनों की तरफ रुख कर रहे हैं.

बांध से पानी छोड़ने के कारण नदियों में आई बहार

रोजाना सुनार, जूड़ी नदी और भदभदा जलप्रपात तथा मढ़कोलेश्वर जैसे स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लोग यहां पर आकर घंटों पानी में मस्ती करते हैं. लेकिन जिस तरह से इन स्थानों पर भीड़ बढ़ रही है और सुरक्षा की इंतजाम नहीं हैं, ऐसे में कभी भी हादसा भी हो सकता है. सुनार और जूड़ी नदी में पगरा तथा सीता नगर बांध से पानी छोड़ा गया है. जिसके कारण नदियां भर गई हैं तो भदभदा का झरना भी गुलजार है. भदभदा झरना बटियागढ़ ब्लॉक के ग्राम हारट के अंतर्गत आता है. जब पगरा बांध से पानी छोड़ा जाता है तो ग्राम पंचायत बटियागढ़ में मुनादी भी कराई जाती है.

crowd increasing picnic spots
भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए जल स्रोतों पर पिकनिक (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

पिकनिक स्पॉट पर बड़ा हादसा, इंदौर के 3 युवक भैरव कुंड में डूबे, देखिये मौत का लाइव वीडियो

नागदा में 2 हादसों में 3 की मौत, नहाने के लिए हनुमान पाल डैम गए दो नाबालिग दोस्त पानी के आगोश में समाए

लोगों पर मुनादी का कोई फर्क नहीं पड़ता

मुनादी में साफ कहा जाता है कि नदियां भर रही हैं. इसलिए बच्चे नदियों के पास न जाएं. कोई हादसा हो सकता है. इसके बाद भी छोटे बच्चे तक नदियों में छलांग लगाकर गर्मी का लुत्फ ले रहे हैं. बड़े लोग भी भदभदा जलप्रपात पर पिकनिक का मजा ले रहे हैं. लेकिन इन सभी स्थानों पर कोई भी पुलिसकर्मी या ग्राम पंचायत का व्यक्ति तैनात नहीं किया गया है. जिसके कारण कभी कोई हादसा हो सकता है. हफ्ते भर पूर्व भी एक ट्रक ड्राइवर सुनार नदी में बह गया था, उसकी मौत हो गई थी. उसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन करके उसके शव को बरामद किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.