ETV Bharat / state

बालोतरा में दलित युवक की दिनदहाड़े हत्या, कांग्रेस ने उठाए प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल - DALIT YOUTH KILLED IN BALOTRA

बालोतरा में दलित युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

Dalit Youth killed in Balotra
बालोतरा में दलित युवक की हत्या (ETV Bharat Jaipur/Balotra)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2024, 5:47 PM IST

Updated : Dec 11, 2024, 7:51 PM IST

जयपुर/बालोतरा: बालोतरा में एक दलित युवक की दिनदहाड़े हत्या और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना-प्रदर्शन करने के मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दिनदहाड़े हत्या के मामले में भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना-प्रदर्शन करना पड़े. यह निंदनीय है. जबकि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाए सरकार इवेंटबाजी में लगी है.

दलित, आदिवासी और पिछड़ों पर बढ़े अत्याचार: अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, 'बालोतरा में एक दलित युवक की हत्या राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है. यह बेहद निंदनीय है कि दिनदहाड़े हत्या के मामले में भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित पक्ष द्वारा धरना-प्रदर्शन करने की नौबत आ गई. पिछले एक साल में दलित, आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के साथ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. राज्य सरकार को इस प्रकरण में अविलंब कार्रवाई कर पीड़ित परिवार के साथ न्याय सुनिश्चित करना चाहिए.'

पढ़ें: दलित युवक की हत्या का मामला निकला आत्महत्या, परिजनों ने इसलिए सुनाई हत्या की मनगढ़ंत कहानी - Fabricated Story of Murder

प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद: गोविंद सिंह डोटासरा ने X पर बयान जारी कर कहा, 'बालोतरा में विशनाराम मेघवाल की निर्मम हत्या अत्यंत दुःखद एवं घोर निंदनीय है. मेघवाल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. प्रदेश में कमजोर कानून व्यवस्था की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद है, भाजपा सरकार कानून राज कायम करने की जगह सिर्फ इवेंटबाजी में लगी है.'

पढ़ें: जोबनेर थाना क्षेत्र में दलित युवक की हत्या के मामले में 40 घंटे बाद बनी सहमति, अंतिम संस्कार के लिए शव सौंपा - protest in youth death case ends

परिवार को मिले मुआवजा, एक सदस्य को दें नौकरी: गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा, 'दलितों पर लगातार अत्याचार एवं इस मामले में अब तक ठोक कार्रवाई नहीं होना भाजपा सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. सरकार से मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करे एवं उचित आर्थिक सहायता के साथ परिवार के सदस्य को नौकरी दें.'

पढ़ें: Sagar Dalit Murder Case: सागर में दलित पीड़ित परिवार से मिले सीपी मित्तल, दोषियों को सजा की मांग, मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप

बालोतरा परिजन बैठे धरने पर: जिले में एक दिन पहले युवक की चाकू मारकर हुई हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन नाहटा अस्पताल की मॉर्चरी के आगे धरने पर बैठे हुए हैं. पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत सहित कई नेता और जनप्रतिनिधि धरना स्थल पर पहुंचे. घटना के विरोध में मंगलवार को शहर में आक्रोश रैली निकाली गई.

दरअसल, बालोतरा जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े गाड़ी हटाने की बात को लेकर हुए विवाद के चलते आरोपी ने विशनाराम की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजन और समाज के लोग नाहटा अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना प्रदर्शन कर रहा है. एएसपी गोपालसिंह के मुताबिक मंगलवार को शहर में विशनाराम पर धरदार हथियार से हमला हुआ था ओर दौरने इलाज मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपी की प्रथम दृष्टया पहचान कर ली गई है. पुलिस द्वारा गठित टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं.

जयपुर/बालोतरा: बालोतरा में एक दलित युवक की दिनदहाड़े हत्या और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना-प्रदर्शन करने के मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दिनदहाड़े हत्या के मामले में भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना-प्रदर्शन करना पड़े. यह निंदनीय है. जबकि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाए सरकार इवेंटबाजी में लगी है.

दलित, आदिवासी और पिछड़ों पर बढ़े अत्याचार: अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, 'बालोतरा में एक दलित युवक की हत्या राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है. यह बेहद निंदनीय है कि दिनदहाड़े हत्या के मामले में भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित पक्ष द्वारा धरना-प्रदर्शन करने की नौबत आ गई. पिछले एक साल में दलित, आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के साथ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. राज्य सरकार को इस प्रकरण में अविलंब कार्रवाई कर पीड़ित परिवार के साथ न्याय सुनिश्चित करना चाहिए.'

पढ़ें: दलित युवक की हत्या का मामला निकला आत्महत्या, परिजनों ने इसलिए सुनाई हत्या की मनगढ़ंत कहानी - Fabricated Story of Murder

प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद: गोविंद सिंह डोटासरा ने X पर बयान जारी कर कहा, 'बालोतरा में विशनाराम मेघवाल की निर्मम हत्या अत्यंत दुःखद एवं घोर निंदनीय है. मेघवाल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. प्रदेश में कमजोर कानून व्यवस्था की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद है, भाजपा सरकार कानून राज कायम करने की जगह सिर्फ इवेंटबाजी में लगी है.'

पढ़ें: जोबनेर थाना क्षेत्र में दलित युवक की हत्या के मामले में 40 घंटे बाद बनी सहमति, अंतिम संस्कार के लिए शव सौंपा - protest in youth death case ends

परिवार को मिले मुआवजा, एक सदस्य को दें नौकरी: गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा, 'दलितों पर लगातार अत्याचार एवं इस मामले में अब तक ठोक कार्रवाई नहीं होना भाजपा सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. सरकार से मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करे एवं उचित आर्थिक सहायता के साथ परिवार के सदस्य को नौकरी दें.'

पढ़ें: Sagar Dalit Murder Case: सागर में दलित पीड़ित परिवार से मिले सीपी मित्तल, दोषियों को सजा की मांग, मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप

बालोतरा परिजन बैठे धरने पर: जिले में एक दिन पहले युवक की चाकू मारकर हुई हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन नाहटा अस्पताल की मॉर्चरी के आगे धरने पर बैठे हुए हैं. पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत सहित कई नेता और जनप्रतिनिधि धरना स्थल पर पहुंचे. घटना के विरोध में मंगलवार को शहर में आक्रोश रैली निकाली गई.

दरअसल, बालोतरा जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े गाड़ी हटाने की बात को लेकर हुए विवाद के चलते आरोपी ने विशनाराम की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजन और समाज के लोग नाहटा अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना प्रदर्शन कर रहा है. एएसपी गोपालसिंह के मुताबिक मंगलवार को शहर में विशनाराम पर धरदार हथियार से हमला हुआ था ओर दौरने इलाज मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपी की प्रथम दृष्टया पहचान कर ली गई है. पुलिस द्वारा गठित टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं.

Last Updated : Dec 11, 2024, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.