ETV Bharat / state

17 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से 2 दिन की हड़ताल पर रहेंगे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मी - Dakshin Bihar Gramin Bank strike

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 14, 2024, 3:58 PM IST

DBGB Bank Strike in Bihar : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कल से दो दिनों की हड़ताल पर रहेंगे. बैंक कर्मियों की इस हड़ताल से सरकार को अरब रुपए का घाटा होगा. कर्मचारियों की मांग है कि अन्य बैंकों की तरह उनको भी सुविधाएं मिलें. यूनियन की ओर से चेतावनी दी गई है कि कल की हड़ताल के बाद भी सरकार ने उनकी नहीं सुनी तो फिर वो बड़ा आंदोलन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर-

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (ETV Bharat)

पटना : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 4000 कर्मचारी 15-16 जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे. जॉइंट फोरम ऑफ़ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक यूनियन की तरफ से हड़ताल की घोषणा की गई है. ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर आर्गेनाईजेशन के महासचिव राहुल वत्स ने इसकी जानकारी दी और कहा कि बार बार अनुरोध करने के बाद भी हमारी मांगों को अनसुना किया जा रहा है. यही कारण है कि हम लोग दो दिवसीय हड़ताल पर जा रहे हैं.

17 सूत्रीय मांगों के लिए हड़ताल : पूरे बिहार भर में 1078 दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाएं दो दिनों के लिए बंद रहेंगी. 15 और 16 जुलाई को दक्षिण बिहार बैंक के 4000 कर्मी हड़ताल में शामिल होंगे. 17 सूत्रीय मांगों के लिए बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. बैंक प्रबंधन में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बैंक कर्मियों का यह हड़ताल की जा रही है. भ्रष्टाचारी और दागी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करने और उन्हें प्रोन्नति नहीं देने के विरोध में यह हड़ताल है. दो दिनों के लिए 12 क्षेत्रीय कार्यालय भी हड़ताल में शामिल होंगे.

15 और 16 जुलाई को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की हड़ताल : ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स ऑर्गनाइजेशन के महासचिव राहुल वत्स ने कहा कि हमारे कर्मचारियों की मांग वर्षों से लंबित है. उस पर विचार नहीं किया जा रहा है. साथ ही बैंक लोन लेने में प्रेफरेंस मिलना और अलग से ड्यूटी के लिए जो पेट्रोल की राशि अन्य बैंक में दी जाती है वो सुविधा हमलोगों को नहीं दिया जा रहा है. कई ऐसी मांग है जो वर्षों से लंबित है.

''दो दिन की हड़ताल से सरकार को सौ करोड़ से ज्यादा का नुकसान होगा. इस हड़ताल के बाद भी अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो आगे हमलोग रणनीति बनाकर फिर हड़ताल कर बैंक की शाखाओं को बंद करेंगे.''- राहुल वत्स, महासचिव ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स ऑर्गनाइजेशन

ये भी पढ़ें-

पटना : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 4000 कर्मचारी 15-16 जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे. जॉइंट फोरम ऑफ़ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक यूनियन की तरफ से हड़ताल की घोषणा की गई है. ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर आर्गेनाईजेशन के महासचिव राहुल वत्स ने इसकी जानकारी दी और कहा कि बार बार अनुरोध करने के बाद भी हमारी मांगों को अनसुना किया जा रहा है. यही कारण है कि हम लोग दो दिवसीय हड़ताल पर जा रहे हैं.

17 सूत्रीय मांगों के लिए हड़ताल : पूरे बिहार भर में 1078 दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाएं दो दिनों के लिए बंद रहेंगी. 15 और 16 जुलाई को दक्षिण बिहार बैंक के 4000 कर्मी हड़ताल में शामिल होंगे. 17 सूत्रीय मांगों के लिए बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. बैंक प्रबंधन में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बैंक कर्मियों का यह हड़ताल की जा रही है. भ्रष्टाचारी और दागी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करने और उन्हें प्रोन्नति नहीं देने के विरोध में यह हड़ताल है. दो दिनों के लिए 12 क्षेत्रीय कार्यालय भी हड़ताल में शामिल होंगे.

15 और 16 जुलाई को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की हड़ताल : ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स ऑर्गनाइजेशन के महासचिव राहुल वत्स ने कहा कि हमारे कर्मचारियों की मांग वर्षों से लंबित है. उस पर विचार नहीं किया जा रहा है. साथ ही बैंक लोन लेने में प्रेफरेंस मिलना और अलग से ड्यूटी के लिए जो पेट्रोल की राशि अन्य बैंक में दी जाती है वो सुविधा हमलोगों को नहीं दिया जा रहा है. कई ऐसी मांग है जो वर्षों से लंबित है.

''दो दिन की हड़ताल से सरकार को सौ करोड़ से ज्यादा का नुकसान होगा. इस हड़ताल के बाद भी अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो आगे हमलोग रणनीति बनाकर फिर हड़ताल कर बैंक की शाखाओं को बंद करेंगे.''- राहुल वत्स, महासचिव ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स ऑर्गनाइजेशन

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.