पटना: ऊर्जा विभाग की मानें तो बिहार में अभी रोजाना लगभग 6800 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. इसके साथ ही शहरों में पीक आवर समय भी बढ़ गया है. बिजली कंपनियों के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस साल करीब 500 मेगावाट बिजली की खपत अधिक हो रही है. इसमें दिन के 4:00 और रात के 11:00 के समय बिजली की खपत सबसे अधिक हो रही है.
गर्मी में बिजली की खपत बढ़ी: बिजली कंपनियों के अनुसार पहले पिक आवर शाम 7:00 बजे से 11:00 बजे तक हुआ करता था, अर्थात इस समय बिजली अधिक खपत हुआ करती थी लेकिन अभी के समय स्थिति यह है कि दिन के 1:00 से 4:00 बजे तक भी बिजली की काफी खपत हो रही है. अगर राजधानी पटना की बात करें तो रात 2:00 बजे तक पिक आवर रह रहा है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि राज्य में भरपूर बिजली आपूर्ति की जा रही है लेकिन केंद्रीय सेक्टर से कम बिजली मिलने पर बाजार से बिजली खरीद कर आपूर्ति की जा रही है.
किस समय कितनी अधिक बिजली की खपत: वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पटना में दिन के 3:00 से 4:00 बजे के बीच लगभग 650 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है, जबकि रात 10:00 से 1:00 के बीच प्रति घंटे 675 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. इस प्रकार दिन भर में बिहार में 6800 मेगावाट के करीब बिजली की खपत जा रही है. पिछले साल अप्रैल महीने में मात्र 6400 मेगावाट बिजली खपत हुई थी.
खपत का आंकड़ा 8000 मेगावाट के पार: अधिकारियों का कहना है कि इस बार जिस प्रकार गर्मी पड़ रही है, उसके लगता है कि मई महीने में बिजली की खपत का आंकड़ा 8000 मेगावाट भी पार कर जा सकता है. बिजली की खपत बढ़ने का मुख्य कारण पीक आवर का बढ़ता है. अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि सुबह 9:00 बजे से रात 2:00 तक बिजली की काफी खपत हो रही है. हालांकि इस दौरान शाम 5:00 बजे से 7:00 के बीच बिजली की खपत में 30 से 50 मेगावाट की कमी आ रही है लेकिन फिर बढ़ जा रही है.
ये भी पढ़ें:
बिहार में आसमान से बरसने लगी आग, 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, पारा 44 डिग्री के पार - Heatwave In Bihar