जयपुर. उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ व दबंग आईपीएस अधिकारी और जयपुर लोकसभा चुनाव के पुलिस पर्यवेक्षक नवनीत सिकेरा ने शुक्रवार को जयपुर के सैकड़ों मतदान केन्द्रों का जायजा लिया. आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने अन्य पर्यवेक्षकों एवं जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के साथ चुनाव गतिविधियों का निरीक्षण किया. मतदान में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी से उत्साहित सिकेरा ने उन्हें संदेश दिया कि युवा अपने जीवन में कम से कम एक स्किल अवश्य अपनाएं.
जिला कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में सिकेरा ने वेबकास्टिंग के जरिए मतदान केंद्रों की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर डाली. इस दौरान नवनीत सिकेरा ने मतदान केन्द्रों पर अधिक लोगों को देखकर संबंधित अधिकारी को तुरंत फोन करवा कर भीड़ हटाने के निर्देश दिए. सिकेरा ने कहा कि सभी जगह पर बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाया जा रहा है. कहीं किसी तरह कोई उपद्रव, झगड़ा फसाद या अशांति जैसी बात नजर नहीं आई.
पढ़ें: प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 33.73 प्रतिशत हुआ मतदान
युवा दिखा रहा उत्साह: आईपीएस सिकेरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यूथ पूरे जोश के साथ भाग ले रहा है. यह देखकर बहुत सुखद अनुभव हुआ. जिला निर्वाचन ने यूथ की सेल्फी के लिए जो अवार्ड सिस्टम लागू किया है, वह भी बहुत अच्छी पहल है.लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि यूथ चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. आईपीएस नवनीत सिकेरा ने लोकतंत्र के इस उत्सव के दौरान युवाओं को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर बहुत सारी इनफार्मेशन है, जिसे लेकर काफी कंफ्यूज रहता है. सिकेरा ने कहा कि यूथ सारे झंझटों के बीच अपने जीवन में एक हुनर जरूर सीखना चाहिए. यदि यूथ एक हुनर में अच्छा है तो वह कभी बेरोजगार नही रहेगा. उसको काम की कोई कमी नही है. सर्वश्रेष्ठ न बनकर कम से कम श्रेष्ठ जरूर बनें.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के काम से हुए प्रभावित: वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी के दौरान नवनीत सिकेरा ने एक मतदान केन्द्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष शर्मा को काम से काफी कुछ नजर आए. आमेर के बूथ नंबर 10 राधापुरा पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष शर्मा ग्रामीण महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रही थी. संतोष शर्मा के इस कार्य से पुलिस ऑब्जर्वर नवनीत सिकेरा और जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित काफी खुश नजर आए. उन्होंने फोन पर संतोष शर्मा से बात कर उनके इस कार्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी और उसका मनोबल बढ़ाया. सिकेरा ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को कहा है कि वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष को इस कार्य के लिए पुरस्कार दें.