नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतमपुरी में आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही की समय रहते घर में मौजूद लोग पड़ोसियों की मदद से बाहर निकलने में कामयाब रहे. लेकिन महज 5 दिन बाद होने वाली बेटी की शादी में देने के लिए लाया गया सारा सामान जलकर खाक हो गया.
दमकल अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर सीलमपुर थाना क्षेत्र के गौतमपुरी गली नंबर 5 एक मकान में आग लगने की सूचना मिली . सूचना मिलते ही 5 फायर टेंडर की टीम मौके पर पहुंची. जिसने आग को पूरी तरीके से काबू कर लिया. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन मकान में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया .
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके घर में 15 दिसंबर को बेटी की शादी थी. शादी की सारी तैयारियां हो गई थी. शादी में दिया जानेवाला सभी सामान लाया जा चुका था. दोपहर के वक्त घर में कार्यक्रम हो रहा था तभी सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से घर में आग लग गई. पड़ोसियों की मदद से घर के लोगों को किसी तरीके से घर से बाहर निकाला जा सका. आग की सूचना दमकल की टीम को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू किया.
पीड़ित परिवार ने बताया कि इस आग में बेटी की शादी के लिए लाया सारा सामान जलकर खाक हो गया है. अब उन्हें समझ में नहीं आ रहा की 5 दिन बाद वह बेटी की शादी कैसे करेंगे.
ये भी पढ़ें :