ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर फटने से विवाहिता झुलसी, मायके पक्ष के लोग बोले- आग लगाकर जलाया

Cylinder Blast in Dholpur, राजस्थान के धौलपुर में गैस सिलेंडर फटने से एक विवाहिता झुलस गई. घटना को लेकर मायके पक्ष के लोगों ने कहा कि आग लगाकर जलाया गया है. पीड़िता को नाजुक हाल में जयपुर रेफर किया गया है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 1:55 PM IST

गैस सिलेंडर फटने से विवाहिता झुलसी
गैस सिलेंडर फटने से विवाहिता झुलसी

धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव बिलोनी में शनिवार को सिलेंडर फटने से 32 साल की विवाहिता गंभीर रूप से झुलस गई. नाजुक हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल के वर्न यूनिट में भर्ती कराया. मामले की खबर लगने के बाद स्थानीय पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची. पुलिस द्वारा पर्चा बयान लेने की भी कोशिश की गई, लेकिन विवाहिता बयान नहीं दे सकी. चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. उधर मायके पक्ष के लोग आग लगाकर जलाने का आरोप लगा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय प्रीति पत्नी सहदेव ठाकुर निवासी गांव बिलोनी शनिवार को घर में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने के कारण गंभीर रूप से झुलस गई. घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर विवाहिता को जिला अस्पताल के वर्न यूनिट में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना पाकर कंचनपुर पुलिस थाने के एएसआई बल्केश्वर सिंह जिला अस्पताल पहुंच गए, जिन्होंने घटना की सूचना विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों को दी.

पढ़ें : पति-पत्नी ने किया सुसाइड, खेत में पानी की लाइन बदलने गए थे

मायके पक्ष के लोगों के जिला अस्पताल पहुंचते ही ससुराल पक्ष के लोग गायब हो गए. पुलिस द्वारा झुलसी महिला के पर्चा बयान लेने की भी कोशिश की गई, लेकिन नाजुक हालत होने की वजह से महिला कुछ भी नहीं बोल सकी. सेहत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. उधर घटना को लेकर विवाहिता के भाई सोनू निवासी बोथपुरा ने बताया कि करीब 12 वर्ष पूर्व प्रीति की शादी सहदेव के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा आए दिन परेशान किया जा रहा है.

सोनू ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहन को शनिवार को आग लगाकर हत्या करने का प्रयास किया है. ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा सिलेंडर फटने से हादसा होने की मनगढ़ंत कहानी बताई जा रही है. उधर घटना को लेकर कंचनपुर पुलिस थाने के एएसआई बल्केश्वर सिंह ने बताया कि सिलेंडर फटने से महिला गंभीर रूप से झुलसी है. नाजुक हालत होने की वजह से पर्चा बयान नहीं दे सकी है. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. मायके पक्ष के लोगों की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव बिलोनी में शनिवार को सिलेंडर फटने से 32 साल की विवाहिता गंभीर रूप से झुलस गई. नाजुक हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल के वर्न यूनिट में भर्ती कराया. मामले की खबर लगने के बाद स्थानीय पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची. पुलिस द्वारा पर्चा बयान लेने की भी कोशिश की गई, लेकिन विवाहिता बयान नहीं दे सकी. चिकित्सकों ने जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. उधर मायके पक्ष के लोग आग लगाकर जलाने का आरोप लगा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय प्रीति पत्नी सहदेव ठाकुर निवासी गांव बिलोनी शनिवार को घर में खाना बनाते समय सिलेंडर फटने के कारण गंभीर रूप से झुलस गई. घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर विवाहिता को जिला अस्पताल के वर्न यूनिट में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना पाकर कंचनपुर पुलिस थाने के एएसआई बल्केश्वर सिंह जिला अस्पताल पहुंच गए, जिन्होंने घटना की सूचना विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों को दी.

पढ़ें : पति-पत्नी ने किया सुसाइड, खेत में पानी की लाइन बदलने गए थे

मायके पक्ष के लोगों के जिला अस्पताल पहुंचते ही ससुराल पक्ष के लोग गायब हो गए. पुलिस द्वारा झुलसी महिला के पर्चा बयान लेने की भी कोशिश की गई, लेकिन नाजुक हालत होने की वजह से महिला कुछ भी नहीं बोल सकी. सेहत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. उधर घटना को लेकर विवाहिता के भाई सोनू निवासी बोथपुरा ने बताया कि करीब 12 वर्ष पूर्व प्रीति की शादी सहदेव के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा आए दिन परेशान किया जा रहा है.

सोनू ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहन को शनिवार को आग लगाकर हत्या करने का प्रयास किया है. ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा सिलेंडर फटने से हादसा होने की मनगढ़ंत कहानी बताई जा रही है. उधर घटना को लेकर कंचनपुर पुलिस थाने के एएसआई बल्केश्वर सिंह ने बताया कि सिलेंडर फटने से महिला गंभीर रूप से झुलसी है. नाजुक हालत होने की वजह से पर्चा बयान नहीं दे सकी है. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. मायके पक्ष के लोगों की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.