लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मौसम अब बदलना शुरू हो गया है. ओडिसा और पश्चिम बंगाल में आए चक्रवाती तूफान दाना का हल्का असर यूपी पर दिखा है. इसके चलते यूपी के कई जिलों में तापमान में कमी देखी गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी हवाओ से एक ट्रफ सक्रिय हो रहा है जिसके कारण दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बहुत बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
यूपी के 7 जिलों में बारिश के आसार: मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी शनिवार को प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चन्दौली, गाजीपुर में बारिश होने की संभावना है. बता दें कि शुक्रवार को दाना तूफान के असर के चलते कुछ इलाको में बादल छाए रहे. जिससे वाराणसी, प्रयागराज, रायबरेली, बस्ती, गोरखपुर में तापमान में कमी दर्ज की गई. लेकिन, बादलों की आवाजाही के बावजूद बारिश नहीं हुई.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में शुक्रवार को मौसम शुष्क बना रहा, सुबह से तेज धूप निकली रही. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का हमीरपुर जिला रहा सबसे गर्म: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का हमीरपुर सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर जिले में 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यूपी में 3-4 दिन देखने को मिलेगी बारिश: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिन तक दक्षिणी उत्तर प्रद्रेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले 5 दिन तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी में 'दाना-पानी' का खौफ; चक्रवाती तूफान के चलते भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का खतरा