नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर इलाके में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक साइकिल सवार की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी थी, टक्कर इतनी तेज थी की साइकिल सवार साइकिल समेत फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई.
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था मृतक: मृतक की पहचान दिल्ली के सरिता विहार निवासी 45 वर्षिय गोविंद के रूप में हुई है. वह फरीदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ग्रैंड विटारा कार को सीज कर लिया है. और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कार चालक की पहचान सेक्टर 10 द्वारका निवासी 56 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुईं है.
डीसीपी राजेश देव ने बताया कि 24 अप्रैल बुधवार को एक पीसीआर कॉल मिली थी. कॉलर ने बताया कि एनटीपीसी बदरपुर रोड पर एक शख्स बेहोश पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि एनटीपीसी फ्लाईओवर पर कार चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी है. टक्कर के कारण साइकिल सवार फ्लाईओवर के नीचे गिर गया. हादसे के बाद साइकिल सवार को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके से दुर्घटना ग्रस्त साइकिल बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें- कोई चढ़ा पेड़ पर तो कोई चढ़ा टॉवर पर, पुलिस ने तमिलनाडु के किसानों को जंतर-मंतर से हटाया