ETV Bharat / state

राजधानी के धुर्वा में आम लोगों के लिए बन रहा साइकिलिंग ट्रैक, सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने में मिलेगी मदद - Cycling Track Built In Ranchi

Cycling Track. राजधानी के धुर्वा क्षेत्र में आम लोगों के लिए साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है. सड़क दुर्घटना को रोकने में इसका अहम भूमिका माना जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार के रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट की मदद ली गई है.

cycling-tracks-are-being-built-for-common-people-in-dhurwa-ranchi
साइकिलिंग ट्रैक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 6, 2024, 8:27 PM IST

रांची: धुर्वा क्षेत्र राजधानी का मेन पॉइंट माना जाता है. ऐसे में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत धुर्वा क्षेत्र को एक नए रूप में आकार दिया जा रहा है. करीब 750 एकड़ में लोगों की सुविधा के तहत कई संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यह बदलाव न सिर्फ लोगों के लिए बल्कि राजधानी के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनता दिख रहा है.

साइकिलिंग ट्रैक को लेकर जानकारी देते साइट इंचार्ज (ETV BHARAT)

इसके अलावा धुर्वा के सभी क्षेत्रों में साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि कुछ जगहों पर इसका काम पूरा हो चुका है और लोग इस ट्रैक का इस्तेमाल कर सड़क से दूर हटकर सुरक्षित तरीके से आ-जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी के द्वारा इस पहल की शुरुआत की गई है और इसे बनाने की जिम्मेदारी साइट इंचार्ज सुभाष कुमार को दी गई.

साइकिलिंग ट्रैक से सड़क दुर्घटना पर लगेगी रोक

बताया जा रहा है कि धुर्वा क्षेत्र में आमतौर पर साइकिल चलाने वाले लोगों को वाहनों के भीड़ के बीच काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण कई बार लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इसी के मद्देनजर धुर्वा क्षेत्र में होने वाले सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए यह पहल की शुरुआत की गई है.

स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि धुर्वा क्षेत्र में हो रहे स्मार्ट सिटी को डेवलप बनाने के लिए लगभग 42 किलोमीटर डेवलपिंग बेस्ड एरिया बनाया गया है. इसके तहत साइकिलिंग ट्रैक को एक मुख्य लक्ष्य माना गया है. इससे पहले इटली, जर्मनी और विदेशों के कई प्रतिनिधियों ने साइकिलिंग ट्रैक बनाने का सुझाव दिया था.

प्रदूषण में कमी देखने को मिलेगी: जनसंपर्क अधिकारी

स्मार्ट सिटी प्रोग्राम को सफल बनाने में राज्य सरकार की भी अहम भूमिका होती है. इसके लिए राज्य सरकार को सारी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्मेंट की भी मदद ली गई. जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि साइकिलिंग ट्रैक बनने से प्रदूषण में भी कमी देखने को मिलेगी. इसके लिए साइकलिंग ट्रैक बनाकर लोगों को साइकिलिंग के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा साइकिल का इस्तेमाल कर सकें.

वहीं, साइट इंचार्ज सुभाष कुमार ने बताया कि यह ट्रैक रेड कार्पेट जैसा दिखता है जबकि यह लाल पेंट के साथ इसमें कई केमिकल मिलाए जाते हैं ताकि इसकी खूबसूरती लंबे समय तक बरकरार रहे. ऐसे में बनाया जा रहे साइकिलिंग ट्रैक से कहीं ना कहीं लोगों को राहत जरूर मिलेगी.

ये भी पढ़ें: VIDEO में देखिए कैसे सीआरपीएफ और पुलिस ने हत्यारे पुलिस के जवान को दबोचा

ये भी पढ़ें: लातेहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव

रांची: धुर्वा क्षेत्र राजधानी का मेन पॉइंट माना जाता है. ऐसे में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत धुर्वा क्षेत्र को एक नए रूप में आकार दिया जा रहा है. करीब 750 एकड़ में लोगों की सुविधा के तहत कई संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यह बदलाव न सिर्फ लोगों के लिए बल्कि राजधानी के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनता दिख रहा है.

साइकिलिंग ट्रैक को लेकर जानकारी देते साइट इंचार्ज (ETV BHARAT)

इसके अलावा धुर्वा के सभी क्षेत्रों में साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि कुछ जगहों पर इसका काम पूरा हो चुका है और लोग इस ट्रैक का इस्तेमाल कर सड़क से दूर हटकर सुरक्षित तरीके से आ-जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी के द्वारा इस पहल की शुरुआत की गई है और इसे बनाने की जिम्मेदारी साइट इंचार्ज सुभाष कुमार को दी गई.

साइकिलिंग ट्रैक से सड़क दुर्घटना पर लगेगी रोक

बताया जा रहा है कि धुर्वा क्षेत्र में आमतौर पर साइकिल चलाने वाले लोगों को वाहनों के भीड़ के बीच काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण कई बार लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इसी के मद्देनजर धुर्वा क्षेत्र में होने वाले सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए यह पहल की शुरुआत की गई है.

स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि धुर्वा क्षेत्र में हो रहे स्मार्ट सिटी को डेवलप बनाने के लिए लगभग 42 किलोमीटर डेवलपिंग बेस्ड एरिया बनाया गया है. इसके तहत साइकिलिंग ट्रैक को एक मुख्य लक्ष्य माना गया है. इससे पहले इटली, जर्मनी और विदेशों के कई प्रतिनिधियों ने साइकिलिंग ट्रैक बनाने का सुझाव दिया था.

प्रदूषण में कमी देखने को मिलेगी: जनसंपर्क अधिकारी

स्मार्ट सिटी प्रोग्राम को सफल बनाने में राज्य सरकार की भी अहम भूमिका होती है. इसके लिए राज्य सरकार को सारी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्मेंट की भी मदद ली गई. जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि साइकिलिंग ट्रैक बनने से प्रदूषण में भी कमी देखने को मिलेगी. इसके लिए साइकलिंग ट्रैक बनाकर लोगों को साइकिलिंग के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा साइकिल का इस्तेमाल कर सकें.

वहीं, साइट इंचार्ज सुभाष कुमार ने बताया कि यह ट्रैक रेड कार्पेट जैसा दिखता है जबकि यह लाल पेंट के साथ इसमें कई केमिकल मिलाए जाते हैं ताकि इसकी खूबसूरती लंबे समय तक बरकरार रहे. ऐसे में बनाया जा रहे साइकिलिंग ट्रैक से कहीं ना कहीं लोगों को राहत जरूर मिलेगी.

ये भी पढ़ें: VIDEO में देखिए कैसे सीआरपीएफ और पुलिस ने हत्यारे पुलिस के जवान को दबोचा

ये भी पढ़ें: लातेहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.