ETV Bharat / state

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पहल, भारत-पाक सीमा इलाके में निकाली गई साइकिल रैली - Cycle Rally in Sri Ganganagar

Rally to eradicate drug addiction, श्रीगंगानगर जिले को नशे से मुक्त बनाने और जागरूक करने के लिए शनिवार को साइकिल रैली निकाली गई. इसमें बच्चे से लेकर बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया.

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए साइकिल रैली
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए साइकिल रैली (ETV Bharat Sri Ganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 13, 2024, 1:12 PM IST

श्रीगंगानगर. प्रदेश भर में नशे के लिए बदनाम श्रीगंगानगर जिले को नशे से मुक्त बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. एक तरफ नशे के कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर ऑपरेशन सीमा संकल्प के माध्यम से जिले के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. शनिवार को श्रीगंगानगर के पुलिस और प्रशासन ने अच्छी पहल करते हुए युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया.

बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हुए शामिल : 'ऑपरेशन सीमा संकल्प' के तहत आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस रैली को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से रवाना होकर भारत पाक सीमा इलाके हिंदुमलकोट में जाकर समाप्त हुई. इस रैली में 300 से अधिक बच्चे, बुजुर्ग और युवाओं ने हिस्सा लिया. रैली को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया. इस रैली में जिले के एसपी गौरव यादव खुद भी साइकिल लेकर शामिल हुए. वहीं, एक 70 वर्ष के बुजुर्ग ने भी इस रैली में हिस्सा लिया.

पढ़ें. अंतराराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस 2024: जागरूकता कार्यक्रम और रैलियां निकाली, नशे के दुष्प्रभाव से लोगों को चेताया

एसपी ने किया नशे के खिलाफ जागरूक : इस रैली का समापन हिंदूमलकोट में हुआ. हिंदूमलकोट में आयोजित कार्यक्रम में एसपी गौरव यादव ने मौजूद जनसमूह को नशे के खिलाफ जागरूक किया और कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि नशे करने वाले व्यक्ति की समाज में कोई अहमियत नहीं होती, बल्कि वह खुद और अपने परिवार को विनाश की ओर ले जाता है. उन्होंने लोगों से नशे के कारोबारियों के बारे में जानकारी देने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

श्रीगंगानगर. प्रदेश भर में नशे के लिए बदनाम श्रीगंगानगर जिले को नशे से मुक्त बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. एक तरफ नशे के कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर ऑपरेशन सीमा संकल्प के माध्यम से जिले के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. शनिवार को श्रीगंगानगर के पुलिस और प्रशासन ने अच्छी पहल करते हुए युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया.

बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हुए शामिल : 'ऑपरेशन सीमा संकल्प' के तहत आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस रैली को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से रवाना होकर भारत पाक सीमा इलाके हिंदुमलकोट में जाकर समाप्त हुई. इस रैली में 300 से अधिक बच्चे, बुजुर्ग और युवाओं ने हिस्सा लिया. रैली को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया. इस रैली में जिले के एसपी गौरव यादव खुद भी साइकिल लेकर शामिल हुए. वहीं, एक 70 वर्ष के बुजुर्ग ने भी इस रैली में हिस्सा लिया.

पढ़ें. अंतराराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस 2024: जागरूकता कार्यक्रम और रैलियां निकाली, नशे के दुष्प्रभाव से लोगों को चेताया

एसपी ने किया नशे के खिलाफ जागरूक : इस रैली का समापन हिंदूमलकोट में हुआ. हिंदूमलकोट में आयोजित कार्यक्रम में एसपी गौरव यादव ने मौजूद जनसमूह को नशे के खिलाफ जागरूक किया और कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि नशे करने वाले व्यक्ति की समाज में कोई अहमियत नहीं होती, बल्कि वह खुद और अपने परिवार को विनाश की ओर ले जाता है. उन्होंने लोगों से नशे के कारोबारियों के बारे में जानकारी देने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.