ETV Bharat / state

नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर रांची में साइकिल रैली, बच्चों और युवाओं को नशे से बचने की अपील - नशा मुक्त भारत अभियान

Awareness campaign on deaddiction in Ranchi. रांची में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर इसकी शुरूआत की गयी है. रांची डीसी ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया.

Cycle rally for drug deaddiction campaign in Ranchi
रांची में नशा मुक्ति अभियान को लेकर साइकिल रैली का आयोजन
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 28, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Jan 28, 2024, 8:38 AM IST

रांची में नशा मुक्ति अभियान को लेकर साइकिल रैली

रांची: राजधानी में बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन नशा का कारोबार राजधानी में बदस्तूर जारी है और युवा इसकी गिरफ्त में आते जा रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन की ओर से जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची में साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

राजधानी में नशे के कारोबार को रोकने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन शनिवार को कराया गया. जिसमें कई स्कूली बच्चे शामिल हुए. जिला समाज कल्याण विभाग की तरफ से रांची के समाहरणालय से साइकिल रैली की शुरुआत की गई. जिसमें रांची के उपायुक्त भी मौजूद रहे और उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.

इस रैली के दौरान मौजूद रहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने कहा कि छोटे छोटे स्कूली बच्चे को नशा कारोबारी बहला फुसलाकर नशे की लत लगा देते हैं. छोटे बच्चों में जागरुकता नहीं होती है, जिस वजह से नशे के कारोबारियों की चपेट में स्कूली बच्चे आ जाते हैं. ऐसे बच्चों को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों के बीच इस पर जागरुकता और ज्ञान बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन से दूर रहने की लोगों से अपील की गयी. उन्होने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओं, विश्वविद्यालय परिसरों और स्कूलों समुदाय के बीच लगातार अभियान चलाकर यह बताया जाएगा कि नशा युवाओं के जीवन पर कितना गलत प्रभाव डाल सकता है.

इस साइकिल रैली में मौजूद रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरे जिला में नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में यह बताया जा रहा है कि नशा करने से समाज को बहुत ज्यादा नुकसान होता है. जो युवा नशे के शिकार हो जाते हैं उनके स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा भी नशा के कई दुष्प्रभाव हैं, जैसे कि आर्थिक स्थिति खराब होना, घर में झगड़ा, सामाजिक अपराध का पनपना शामिल हैं. ऐसे कई बदलाव व्यक्ति के जीवन में नशा करने की वजह से हो जाते हैं.

रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि नशा से समाज और देश को काफी नुकसान होता है. समाज को इससे बचाने के लिए नशे के सौदागर पर कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशे के कारोबारियों की सूचना ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे इन सौदागरों पर पुलिस कार्रवाई कर उनकी कमर को तोड़ सकें और एक नशा मुक्त समान का निर्माण किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- नशा मुक्त भारत का सपना, धनबाद से दिल्ली की पैदल यात्रा शुरू, जंतर मंतर पर होगा आमरण अनशन

इसे भी पढ़ें- नशा मुक्ति सम्मेलन का आयोजन, झारखंड को नशा मुक्त बनाने की परिकल्पना

रांची में नशा मुक्ति अभियान को लेकर साइकिल रैली

रांची: राजधानी में बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन नशा का कारोबार राजधानी में बदस्तूर जारी है और युवा इसकी गिरफ्त में आते जा रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन की ओर से जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची में साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

राजधानी में नशे के कारोबार को रोकने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन शनिवार को कराया गया. जिसमें कई स्कूली बच्चे शामिल हुए. जिला समाज कल्याण विभाग की तरफ से रांची के समाहरणालय से साइकिल रैली की शुरुआत की गई. जिसमें रांची के उपायुक्त भी मौजूद रहे और उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.

इस रैली के दौरान मौजूद रहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने कहा कि छोटे छोटे स्कूली बच्चे को नशा कारोबारी बहला फुसलाकर नशे की लत लगा देते हैं. छोटे बच्चों में जागरुकता नहीं होती है, जिस वजह से नशे के कारोबारियों की चपेट में स्कूली बच्चे आ जाते हैं. ऐसे बच्चों को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों के बीच इस पर जागरुकता और ज्ञान बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन से दूर रहने की लोगों से अपील की गयी. उन्होने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओं, विश्वविद्यालय परिसरों और स्कूलों समुदाय के बीच लगातार अभियान चलाकर यह बताया जाएगा कि नशा युवाओं के जीवन पर कितना गलत प्रभाव डाल सकता है.

इस साइकिल रैली में मौजूद रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरे जिला में नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में यह बताया जा रहा है कि नशा करने से समाज को बहुत ज्यादा नुकसान होता है. जो युवा नशे के शिकार हो जाते हैं उनके स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा भी नशा के कई दुष्प्रभाव हैं, जैसे कि आर्थिक स्थिति खराब होना, घर में झगड़ा, सामाजिक अपराध का पनपना शामिल हैं. ऐसे कई बदलाव व्यक्ति के जीवन में नशा करने की वजह से हो जाते हैं.

रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि नशा से समाज और देश को काफी नुकसान होता है. समाज को इससे बचाने के लिए नशे के सौदागर पर कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशे के कारोबारियों की सूचना ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे इन सौदागरों पर पुलिस कार्रवाई कर उनकी कमर को तोड़ सकें और एक नशा मुक्त समान का निर्माण किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- नशा मुक्त भारत का सपना, धनबाद से दिल्ली की पैदल यात्रा शुरू, जंतर मंतर पर होगा आमरण अनशन

इसे भी पढ़ें- नशा मुक्ति सम्मेलन का आयोजन, झारखंड को नशा मुक्त बनाने की परिकल्पना

Last Updated : Jan 28, 2024, 8:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.