ETV Bharat / state

हैलो... मैडम आपके पार्सल में ड्रग्स मिली है...फोन पर डराकर साइबर ठगों ने महिला को लगाया 5 लाख का चूना - Cyber fraud - CYBER FRAUD

Cyber fraud with woman in Dehradun अगर कोई आपको फोन करके कहे कि आपके पार्सल में ड्रग्स या हथियार मिले हैं और आपको पुलिस तलाश रही है तो घबराइएगा नहीं. ये फोन कॉल साइबर ठगों की हो सकती है. देहरादून की एक महिला को साइबर ठगों ने ऐसे ही ठगकर 5 लाख का चूना लगा दिया. क्या था ये ठगी का मामला, पढ़िए इस खबर में.

Cyber fraud
साइबर ठगी समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 22, 2024, 9:50 AM IST

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत निवासी महिला के साथ साइबर ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ठग लिया. महिला के पार्सल में ड्रग्स बताकर लाखों रुपए की ठगी कर डाली. महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पार्सल में ड्रग्स बताकर ठगी: मीना राधा कृष्ण निवासी गुनियाल गांव ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पास 13 मार्च को एक कॉल आई. फोनकर्ता ने खुद को कोरियर सर्विस का अधिकारी बताया. उसने कहा कि आपको एक पार्सल भेजा गया था. वह कस्टम के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पकड़ लिया. अधिकारियों द्वारा जब पार्सल को चेक किया गया तो उसमें ड्रग्स मिली है. साथ ही पार्सल पर आपका आधार कार्ड और नाम पता लिखा हुआ है.

ऐसे लगाया 5 लाख का चूना: पीड़िता ने कहा कि उन्होंने कोई पार्सल नहीं भेजा है. आधार कार्ड और नाम पते का किसी ने दुरुपयोग किया है. फोनकर्ता ने इस बात की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवाने के लिए एक अन्य नंबर के साथ कनेक्ट किया. महिला से नए नंबर से कनेक्ट होने के बाद बात करने वाले ने खुद को प्रकाश कुमार बताते हुए मुंबई का पुलिस अधिकारी बताया. फोनकर्ता ने पीड़िता के साथ वीडियो कॉल पर भी बात की और पीड़ित से कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल 10 राज्यों में अपराध में हुआ है.

साइबर ठग के कॉल से डर गई महिला: आधार कार्ड से महाराष्ट्र में तीन बैंक अकाउंट खुले हैं. इस दौरान व्हाट्सएप नंबर से भी वीडियो कॉल के जरिए मॉनिटरिंग करना भी शुरू कर दिया. इसके बाद पीड़िता के व्हाट्सएप पर आरबीआई, सीबीआई और फाइनेंस डिपार्टमेंट से चल रही जांच से संबंधित पत्र भेजे गए. उसके बाद पीड़िता घबरा गई और जांच में सहयोग करने के नाम पर पांच लाख रुपए फोनकर्ता के बताए खाते में जमा करवा दिए.

थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही पीड़िता के पास आए फोन नंबरों की भी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें:

  1. देहरादून में साइबर ठगी का नया मामला, वर्क फॉर्म होम का लालच लेकर युवक से ठग लिए 6 लाख रुपए
  2. हैलो मैं पुलिस वाला बोल रहा हूं! भतीजे को दुष्कर्म में भेज रहे जेल, महिला ने गंवा दिए लाखों रुपए
  3. साइबर ठगों ने ढूंढा महिलाओं को ठगने का आसान तरीका, 'पेन-पेंसिल पैकिंग स्कीम' से किया जा रहा कंगाल
  4. साइबर ठगों का नया हथियार AI, भतीजे की आवाज निकालकर बुजुर्ग को लगाया 6 लाख रुपए का चूना
  5. क्या आपके पास भी आया क्रेडिट कार्ड का चार्ज हटाने के लिए फोन, हल्द्वानी के शख्स के उड़ाए ₹2.62 लाख

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत निवासी महिला के साथ साइबर ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ठग लिया. महिला के पार्सल में ड्रग्स बताकर लाखों रुपए की ठगी कर डाली. महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पार्सल में ड्रग्स बताकर ठगी: मीना राधा कृष्ण निवासी गुनियाल गांव ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पास 13 मार्च को एक कॉल आई. फोनकर्ता ने खुद को कोरियर सर्विस का अधिकारी बताया. उसने कहा कि आपको एक पार्सल भेजा गया था. वह कस्टम के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पकड़ लिया. अधिकारियों द्वारा जब पार्सल को चेक किया गया तो उसमें ड्रग्स मिली है. साथ ही पार्सल पर आपका आधार कार्ड और नाम पता लिखा हुआ है.

ऐसे लगाया 5 लाख का चूना: पीड़िता ने कहा कि उन्होंने कोई पार्सल नहीं भेजा है. आधार कार्ड और नाम पते का किसी ने दुरुपयोग किया है. फोनकर्ता ने इस बात की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवाने के लिए एक अन्य नंबर के साथ कनेक्ट किया. महिला से नए नंबर से कनेक्ट होने के बाद बात करने वाले ने खुद को प्रकाश कुमार बताते हुए मुंबई का पुलिस अधिकारी बताया. फोनकर्ता ने पीड़िता के साथ वीडियो कॉल पर भी बात की और पीड़ित से कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल 10 राज्यों में अपराध में हुआ है.

साइबर ठग के कॉल से डर गई महिला: आधार कार्ड से महाराष्ट्र में तीन बैंक अकाउंट खुले हैं. इस दौरान व्हाट्सएप नंबर से भी वीडियो कॉल के जरिए मॉनिटरिंग करना भी शुरू कर दिया. इसके बाद पीड़िता के व्हाट्सएप पर आरबीआई, सीबीआई और फाइनेंस डिपार्टमेंट से चल रही जांच से संबंधित पत्र भेजे गए. उसके बाद पीड़िता घबरा गई और जांच में सहयोग करने के नाम पर पांच लाख रुपए फोनकर्ता के बताए खाते में जमा करवा दिए.

थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही पीड़िता के पास आए फोन नंबरों की भी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें:

  1. देहरादून में साइबर ठगी का नया मामला, वर्क फॉर्म होम का लालच लेकर युवक से ठग लिए 6 लाख रुपए
  2. हैलो मैं पुलिस वाला बोल रहा हूं! भतीजे को दुष्कर्म में भेज रहे जेल, महिला ने गंवा दिए लाखों रुपए
  3. साइबर ठगों ने ढूंढा महिलाओं को ठगने का आसान तरीका, 'पेन-पेंसिल पैकिंग स्कीम' से किया जा रहा कंगाल
  4. साइबर ठगों का नया हथियार AI, भतीजे की आवाज निकालकर बुजुर्ग को लगाया 6 लाख रुपए का चूना
  5. क्या आपके पास भी आया क्रेडिट कार्ड का चार्ज हटाने के लिए फोन, हल्द्वानी के शख्स के उड़ाए ₹2.62 लाख
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.