आगरा: जिले में साइबर ठग बोर्ड परीक्षाओं में बच्चें को पास कराने के नाम पर अभिभावकों से फोन कर पैसों की मांग कर रहे है. ऐसी कई शिकायत शिक्षा विभाग को मिली है. जिसके बाद अधिकारियों ने साइबर ठगों से अभिभावकों को सचेत रहने की अपील की हैं.
साइबर ठग पास कराने के नाम पर मांग रहे रुपये: साइबर ठगी के करने के लिए शातिर ठग नए-नए रास्ते अपना रहे हैं. अब यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में पास कराने के लिए साइबर ठग अभिभावकों से फ़ोन के रुपए देने की मांग कर रहे हैं. साथ मे रुपये मिलने के बाद बच्चे को शत-प्रतिशत पास कराने का झांसा भी दे रहे हैं. ऐसे कई मामलें शिक्षा विभाग में अधिकारियों के पास पहुंचे हैं. जिनके पास साइबर ठगों ने फोन कर ऑनलाइन 5 हजार रुपये देने की डिमांड की हैं. शातिर ठग अभिभावकों के नाम,बच्चे का नाम,उसका परीक्षा केंद्र,रोल नंबर और स्कूल तक की जानकारी दे रहे हैं. जिससे बच्चे के पेरेंट्स असमंजस में और डरे हुए हैं. उन्हें अपने बच्चे के भविष्य की चिंता सता रही हैं.
इसे भी पढ़े-यूपी की बड़ी साइबर ठगी का खुलासा; ICICI बैंक का रीजनल हेड और HDFC का कैशियर मास्टरमाइंड, 6 गिरफ्तार
साइबर ठगों के जाल में न फंसे अभिभावक: इस मामलें में डीआईओएस, दिनेश कुमार ने बताया कि बोर्ड कार्यलय से किसी प्रकार का कोई फोन अभिभावक या परीक्षार्थी को नहीं किया जाता हैं. साइबर ठग सक्रिय हैं. जो मिलीभगत से बच्चों का डाटा निकालकर उनके अभिभावकों को फोन कर उन्हें पास कराने के नाम पर पैसे ऐंठकर बच्चे को पास कराने का झांसा दे रहे हैं. बीते दो दिन भीतर ऐसे कई मामलों की शिकायत पुलिस को मिली हुई हैं. जिसमें 8287468045 नंबर से अभिभावकों के पास कॉल कर पैसों की मांग की गई हैं. इस नंबर पर ऑनलाइन पेमेंट कराने की मांग की जाती हैं. पैसा लेने से पहले दो बार नंबर भी रीचेक कराया जाता हैं. हमारी सभी अभिभावकों से अपील हैं कि ऐसे किसी फ्रॉड कॉल के झांसे में न फंसे. उसकी शिकायत विभागीय कार्यलय या पास से पुलिस स्टेशन में कर सकते हैं.
यह भी पढ़े-वकील की पत्नी से ऑनलाइन ठगी: साइबर ठगों ने लगायी 96,000 रुपये की चपत, फिर दी जान से मारने की धमकी