लखनऊ : साइबर जालसाज ठगी करने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. इस बार साइबर ठगों ने यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम का सहारा लिया है. ठगी करने के लिए उनके नाम व फोटो का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम आईडी व यूट्यूब चैनल बनाकर लोगों से आर्थिक मदद मांग रहे हैं. जानकारी होने पर डीजीपी आफिस में हडकंप मच गया. डीजीपी आफिस में तैनात एसआई गुलाम हुसैन ने साइबर ठगों के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर साइबर ठग फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाकर जयपुर में हुए हादसे के नाम पर आर्थिक मदद मांग रहे हैं. यही नहीं, उनके नाम से फर्जी यू-ट्यूब चौनल भी चला रहे हैं. इसकी जानकारी होने पर डीजीपी की तरफ से एसआई गुलाम हुसैन ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. एसआई गुलाम हुसैन के मुताबिक साइबर ठगों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाया है. जिसमें उनकी फोटो लगाई गई है.
जिसके माध्यम से ठग जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता मांग रहे हैं. इसके लिए उन्होंने क्यूआर कोड भी जारी किया है.
डीजीपी के नाम पर साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाने के साथ ही फर्जी वेबसाइट भी बना ली है. जिससे फ्राड किया जा रहा है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ठगों के बारे में छानबीन कर रही है. बता दें कि राजनधानी में साइबर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसमें साइबर ठगों ने डॉक्टर समेत कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी.