ETV Bharat / state

देहरादून में साइबर ठगी का नया मामला, वर्क फॉर्म होम का लालच लेकर युवक से ठग लिए 6 लाख रुपए - Uttarakhand cyber crime

Dehradun cyber crime आपसी थोड़ी सी नासमझी और कच्चा लालच आपको मुश्किल में डाल सकता है. देहरादून में साइबर ठगों के जाल में फंसकर एक युवक ने अपने 6 लाख रुपए गंवा दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 18, 2024, 6:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ताजा मामला देहरादून से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने वर्क फॉर्म होम का लालच देकर व्यक्ति से 6 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित ने देहरादून के प्रेमनगर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 20 फरवरी को उसे टेलीग्राम पर मैसेज आया था, जिसमें वर्क फोम होम के बारे में जानकारी दी गई थी. इसके बाद काव्या कृष्णा नाम की युवती का पीड़ित के पास दोबारा मैसेज आया, जिसमें फोन करने वाली युवती ने अपनी cleartrip travel कंपनी के बारे में जानकारी दी गई और डेमो के लिए एक टास्क दिया गया.

आरोप है कि कंपनी की तरफ से 10 हजार रुपए बोनस मिला, जिसमें 30-30 के सैट की तीन बुकिंग करनी थी. पीड़ित ने उस टास्क को भी पूरा कर दिया. ये टास्क पूरा करने के बाद अकाउंट एड करने के लिए कहा गया, जिसमें एक घंटे के बाद टास्क पूरा करने की धनराशि एक हजार रुपए पीड़ित के अकाउंट में आ गए.

उसके बाद पीड़ित को अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोडा गया, जिसमें 46 लोग थे और ग्रुप में सभी लोग अमाउंट जमा करने और निकालने के स्क्रीन सॉट डाला करते थे. पीड़ित ने भी 03 मार्च को 10,000 रुपए का इन्वेस्ट किया गया. उसके बाद जब टास्क खत्म किया गया तो एक घण्टे बाद 21236 रुपए अकांउट में withdraw किया गया.

अगले दिन भी दोबारा टास्क पुरा करने पर अकाउंट में 39737 रुपए मिले. इस तरह से पीड़ित से कंपनी ने टास्क पूरा करके के लिए कुल 06 लाख 50 हजार अपने अकाउंट में जमा करवा लिए गए. जब पीड़ित द्वारा टास्क किया गया तो उसमें कुछ स्टैन्डर्ड पैकेज दिख रहा था, लेकिन पीड़ित अकाउंट से नहीं निकाल पाया. जब पीड़ित ने फोनकर्ता से रुपए वापस करने के लिए कहा तो फोनकर्ता ने ओर अधिक रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा गया.

थाना प्रेमनगर प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. ताजा मामला देहरादून से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने वर्क फॉर्म होम का लालच देकर व्यक्ति से 6 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित ने देहरादून के प्रेमनगर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 20 फरवरी को उसे टेलीग्राम पर मैसेज आया था, जिसमें वर्क फोम होम के बारे में जानकारी दी गई थी. इसके बाद काव्या कृष्णा नाम की युवती का पीड़ित के पास दोबारा मैसेज आया, जिसमें फोन करने वाली युवती ने अपनी cleartrip travel कंपनी के बारे में जानकारी दी गई और डेमो के लिए एक टास्क दिया गया.

आरोप है कि कंपनी की तरफ से 10 हजार रुपए बोनस मिला, जिसमें 30-30 के सैट की तीन बुकिंग करनी थी. पीड़ित ने उस टास्क को भी पूरा कर दिया. ये टास्क पूरा करने के बाद अकाउंट एड करने के लिए कहा गया, जिसमें एक घंटे के बाद टास्क पूरा करने की धनराशि एक हजार रुपए पीड़ित के अकाउंट में आ गए.

उसके बाद पीड़ित को अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोडा गया, जिसमें 46 लोग थे और ग्रुप में सभी लोग अमाउंट जमा करने और निकालने के स्क्रीन सॉट डाला करते थे. पीड़ित ने भी 03 मार्च को 10,000 रुपए का इन्वेस्ट किया गया. उसके बाद जब टास्क खत्म किया गया तो एक घण्टे बाद 21236 रुपए अकांउट में withdraw किया गया.

अगले दिन भी दोबारा टास्क पुरा करने पर अकाउंट में 39737 रुपए मिले. इस तरह से पीड़ित से कंपनी ने टास्क पूरा करके के लिए कुल 06 लाख 50 हजार अपने अकाउंट में जमा करवा लिए गए. जब पीड़ित द्वारा टास्क किया गया तो उसमें कुछ स्टैन्डर्ड पैकेज दिख रहा था, लेकिन पीड़ित अकाउंट से नहीं निकाल पाया. जब पीड़ित ने फोनकर्ता से रुपए वापस करने के लिए कहा तो फोनकर्ता ने ओर अधिक रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा गया.

थाना प्रेमनगर प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.