ETV Bharat / state

सावधान! सोनीपत में महिला से साढ़े 10 लाख रुपये की ठगी, ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के लालच में करती रही निवेश - Sonipat part time job Fraud

Cyber Fraud in Sonipat: सोनीपत में साइबर ठगी का शिकार हुई पीड़िता ने बताया कि उसने पार्ट टाइम जॉब के लालच में आकर कुछ लोगों के साथ जुड़ गई थी. जिसके बाद ठगों ने उससे पहले 5 हजार रुपये निवेश करने को कहा. अपने पैसा वापस लेने के लिए महिला ने ठगों के कहने पर बार-बार उनको पैसे दिए. जिसके चलते ठगों ने महिला को लाखों रुपये का चूना लगा दिया.

Cyber Fraud in Sonipat
Cyber Fraud in Sonipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2024, 8:22 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शातिर ठग लोगों को नौकरी और लोन देने के नाम पर शिकार बना रहे हैं. अब साइबर ठगों ने महिला को पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर उसे अपने झांसे में ले लिया और 10 लाख 51 हजार रुपये हड़प लिए. महिला ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्रेडिट स्कोर का दिया झांसा: पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 'इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का एक विज्ञापन मिला था. वह उस विज्ञापन के माध्यम से साइबर ठगों के साथ जुड़ गई. जिसके बाद अलग-अलग समय से दूसरी तरफ से टास्क पूरा करने को कहा गया. ठगों ने कहा कि कुछ पैसे इन्वेस्ट करे और मुनाफे के साथ पैसा कमाए. उसने शुरुआत में 5 हजार रुपये इन्वेस्ट किए. आरोपियों ने कहा कि उसके 5 हजार रुपये 15 दिनों में बढ़कर 30 हजार हो जाएंगे'.

ठगों के कहने पर बार-बार किया निवेश: पीड़िता ने बताया कि 'आरोपियों ने महिला को कहा कि उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा चल रहा है और उसे 100 अंक तक स्कोर करना है. वह उनके जाल में फंस गई. 11 फरवरी को उसने 30 हजार रुपये व एक लाख 20 हजार रुपये ठगों के कहने पर अलग-अलग खाते में जमा करा दिए. उसे अपने पैसे पाने के लिए ठगों से बात की तो ठगों ने कहा कि उसे और पैसे जमा कराने पड़ेंगे. जिसके बाद उसके पैसे वापस आ जाएंगे'.

हजारों का सिलसिला लाखों तक पहुंचा: 'महिला ने दोबारा 11 फरवरी को ही ठगों के कहने पर 3 लाख 68 हजार रुपये जमा करा दिए. वह उनके झांसे में फंसती चली गई और 12 फरवरी को उसने अपने 5 लाख रुपये और दूसरी बार में 28 हजार रुपये जमा करवा दिए. उसने कुल 10 लाख 51 हजार रुपये ठगों के कहने पर अलग-अलग खातों में जमा कर दिए'.

पुलिस कर रही जांच: 'पीड़िता ने इसके बाद अपने दोस्त के साथ इस बारे में बातचीत की तो उसके दोस्त ने बताया कि उसके साथ ठगी हुई है. महिला ने साइबर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी'. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि 'पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है'.

ये भी पढ़ें: कोरियर कंपनी के ऑफिस में पिस्तौल की नोंक पर लूट, 5.17 लाख कैश लेकर फरार हुए बदमाश

ये भी पढ़ें: सोनीपत में बदमाशों का आतंक! गोली मारकर हेड कॉन्स्टेबल को उतारा मौत के घाट

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शातिर ठग लोगों को नौकरी और लोन देने के नाम पर शिकार बना रहे हैं. अब साइबर ठगों ने महिला को पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर उसे अपने झांसे में ले लिया और 10 लाख 51 हजार रुपये हड़प लिए. महिला ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्रेडिट स्कोर का दिया झांसा: पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 'इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का एक विज्ञापन मिला था. वह उस विज्ञापन के माध्यम से साइबर ठगों के साथ जुड़ गई. जिसके बाद अलग-अलग समय से दूसरी तरफ से टास्क पूरा करने को कहा गया. ठगों ने कहा कि कुछ पैसे इन्वेस्ट करे और मुनाफे के साथ पैसा कमाए. उसने शुरुआत में 5 हजार रुपये इन्वेस्ट किए. आरोपियों ने कहा कि उसके 5 हजार रुपये 15 दिनों में बढ़कर 30 हजार हो जाएंगे'.

ठगों के कहने पर बार-बार किया निवेश: पीड़िता ने बताया कि 'आरोपियों ने महिला को कहा कि उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा चल रहा है और उसे 100 अंक तक स्कोर करना है. वह उनके जाल में फंस गई. 11 फरवरी को उसने 30 हजार रुपये व एक लाख 20 हजार रुपये ठगों के कहने पर अलग-अलग खाते में जमा करा दिए. उसे अपने पैसे पाने के लिए ठगों से बात की तो ठगों ने कहा कि उसे और पैसे जमा कराने पड़ेंगे. जिसके बाद उसके पैसे वापस आ जाएंगे'.

हजारों का सिलसिला लाखों तक पहुंचा: 'महिला ने दोबारा 11 फरवरी को ही ठगों के कहने पर 3 लाख 68 हजार रुपये जमा करा दिए. वह उनके झांसे में फंसती चली गई और 12 फरवरी को उसने अपने 5 लाख रुपये और दूसरी बार में 28 हजार रुपये जमा करवा दिए. उसने कुल 10 लाख 51 हजार रुपये ठगों के कहने पर अलग-अलग खातों में जमा कर दिए'.

पुलिस कर रही जांच: 'पीड़िता ने इसके बाद अपने दोस्त के साथ इस बारे में बातचीत की तो उसके दोस्त ने बताया कि उसके साथ ठगी हुई है. महिला ने साइबर थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी'. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि 'पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है'.

ये भी पढ़ें: कोरियर कंपनी के ऑफिस में पिस्तौल की नोंक पर लूट, 5.17 लाख कैश लेकर फरार हुए बदमाश

ये भी पढ़ें: सोनीपत में बदमाशों का आतंक! गोली मारकर हेड कॉन्स्टेबल को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.