ETV Bharat / state

'विदेश में आपके नाम का पासपोर्ट और ATM मिला है', महाबोधि मंदिर के केयर टेकर को आया फोन और फिर.. - CYBER FRAUD - CYBER FRAUD

CYBER FRAUD BODHGAYA: बोधगया के महाबोधि मंदिर के केयर टेकर से साढ़ 8 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि कस्टम अधिकारी और मुंबई पुलिस के नाम से एक फोन आया और कहा गया कि विदेश में आपके नाम का पासपोर्ट और एटीएम बरामद हुआ है और घबराए केयर टेकर हो गये ठगी के शिकार, पढ़िये पूरी खबर

बोधगया में साइबर ठगी
बोधगया में साइबर ठगी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 9, 2024, 7:40 PM IST

गयाः लगातार जागरूकता के बाद भी साइबर क्राइम के फैलते जाल में अच्छे-अच्छे लोग फंसते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है बोधगया से जहां महाबोधि मंदिर के केयर टेकर साइबर ठगी के शिकार हो गये. ठगों ने फोन कर जेल जाने का डर दिखाया और ठग लिए साढ़े 8 लाख रुपये.

'विदेश में बरामद हुआ है एटीएम और पासपोर्ट': बताया जाता है कि साइबर ठगों ने कस्टम अधिकारी और मुंबई पुलिस बनकर महाबोधि मंदिर के केयर टेकर दीनानंद भंते को फोन किया और कहा कि आपके नाम का पासपोर्ट और एटीएम कार्ड विदेश में बरामद हुआ है. फोन करनेवालों ने भंते को जेल जाने का डर दिखाया. घबराए केयर टेकर ने ठगों की बातों में आकर साढ़े 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.

ठगी का अहसास होते ही पुलिस को दी खबरः रकम ट्रांसफर करने के बाद दीनानंद भंते को जैसे ही ठगी का अहसास हुआ, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की जिसके बाद 5 लाख रुपये तो बच गये लेकिन ठगों से साढ़े 3 लाख रुपयों की निकासी कर ली.

"साइबर अपराधियों ने कस्टम और मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर कहा, कि विदेश में आपके नाम का पासपोर्ट और एटीएम बरामद हुआ है. इसे लेकर आप मुंबई पुलिस से संपर्क कर ले. पुलिसिया अंदाज में बात किए जाने से मैं डर गया और जेल जाने से बचने के लिए मुंबई पुलिस और कस्टम अधिकारी बने साइबर अपराधियों के खाते में साढ़े 8 लाख रुपये डाल दिए." दीनानंद भंते, केयर टेकर, महाबोधि मंदिर

पुलिस की तत्परता से बचे 5 लाखः जानकारी क मुताबिक जेल जाने से बचने के लिए ठगों के कहे अनुसार दीनानंद भंते ने एक बार साढ़े तीन लाख और एक बार 5 लाख रुपये ट्रांसफर किए. इसके बाद ठगी की आशंका हुई तो उन्होंने बोधगया पुलिस से संपर्क किया.इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 लाख होल्ड कर दिए. हालांकि तब तक साइबर अपराधी 3.50 लाख रुपए की निकासी करने में सफल हो गए थे.

"महाबोधि मंदिर के केयर टेकर से साइबर ठगी हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और इस मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी होगी." संजय कुमार, साइबर इंस्पेक्टर, गया

ये भी पढ़ेंःWatch: इन्वेस्टमेंट का लालच देकर 20 करोड़ की ठगी, क्रिप्टो में बदलकर चीन भेज रहे थे पैसा - Cyber fraud

क्या आपने कोरोना वैक्सीन ली है? सवाल पर भूलकर भी ना दबाएं एक या दो का बटन, नहीं तो पीटते रह जाएंगे माथा - Cyber fraud

गयाः लगातार जागरूकता के बाद भी साइबर क्राइम के फैलते जाल में अच्छे-अच्छे लोग फंसते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है बोधगया से जहां महाबोधि मंदिर के केयर टेकर साइबर ठगी के शिकार हो गये. ठगों ने फोन कर जेल जाने का डर दिखाया और ठग लिए साढ़े 8 लाख रुपये.

'विदेश में बरामद हुआ है एटीएम और पासपोर्ट': बताया जाता है कि साइबर ठगों ने कस्टम अधिकारी और मुंबई पुलिस बनकर महाबोधि मंदिर के केयर टेकर दीनानंद भंते को फोन किया और कहा कि आपके नाम का पासपोर्ट और एटीएम कार्ड विदेश में बरामद हुआ है. फोन करनेवालों ने भंते को जेल जाने का डर दिखाया. घबराए केयर टेकर ने ठगों की बातों में आकर साढ़े 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.

ठगी का अहसास होते ही पुलिस को दी खबरः रकम ट्रांसफर करने के बाद दीनानंद भंते को जैसे ही ठगी का अहसास हुआ, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की जिसके बाद 5 लाख रुपये तो बच गये लेकिन ठगों से साढ़े 3 लाख रुपयों की निकासी कर ली.

"साइबर अपराधियों ने कस्टम और मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर कहा, कि विदेश में आपके नाम का पासपोर्ट और एटीएम बरामद हुआ है. इसे लेकर आप मुंबई पुलिस से संपर्क कर ले. पुलिसिया अंदाज में बात किए जाने से मैं डर गया और जेल जाने से बचने के लिए मुंबई पुलिस और कस्टम अधिकारी बने साइबर अपराधियों के खाते में साढ़े 8 लाख रुपये डाल दिए." दीनानंद भंते, केयर टेकर, महाबोधि मंदिर

पुलिस की तत्परता से बचे 5 लाखः जानकारी क मुताबिक जेल जाने से बचने के लिए ठगों के कहे अनुसार दीनानंद भंते ने एक बार साढ़े तीन लाख और एक बार 5 लाख रुपये ट्रांसफर किए. इसके बाद ठगी की आशंका हुई तो उन्होंने बोधगया पुलिस से संपर्क किया.इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 लाख होल्ड कर दिए. हालांकि तब तक साइबर अपराधी 3.50 लाख रुपए की निकासी करने में सफल हो गए थे.

"महाबोधि मंदिर के केयर टेकर से साइबर ठगी हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और इस मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी होगी." संजय कुमार, साइबर इंस्पेक्टर, गया

ये भी पढ़ेंःWatch: इन्वेस्टमेंट का लालच देकर 20 करोड़ की ठगी, क्रिप्टो में बदलकर चीन भेज रहे थे पैसा - Cyber fraud

क्या आपने कोरोना वैक्सीन ली है? सवाल पर भूलकर भी ना दबाएं एक या दो का बटन, नहीं तो पीटते रह जाएंगे माथा - Cyber fraud

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.