ETV Bharat / state

साइबर ठगों ने देशभर में 400 लोगों को बनाया शिकार, सरकारी योजना के तहत लोन देने के नाम पर की चीटिंग - Cyber FRAUD CASE - CYBER FRAUD CASE

CYBER FRAUD: सरकारी योजना के तहत लोन देने के नाम पर साइबर ठगों ने देशभर में 400 लोगों को अपना शिकार बनाया. दिल्ली पुलिस की टीम ने इस मामले में 9 महिला सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.

साइबर ठगों ने देशभर में 400 लोगों को बनाया शिकार
साइबर ठगों ने देशभर में 400 लोगों को बनाया शिकार (etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 23, 2024, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: सरकारी योजना के तहत लोन देने के नाम पर देशभर के 400 से अधिक लोगों से चीटिंग करने वाले गैंग का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 9 महिला सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग फर्जी कॉल सेंटर खोलकर महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के लोगों से ठगी कर चुके हैं.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि साकेत के लाडो सराय इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है. सूचना के बाद छापेमारी के लिए एक टीम बनाई गई. वहीं, छापेमारी के दौरान साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम ने 9 महिला समेत 11 टेली कॉलर को पकड़ा. पुलिस पूछताछ में पता चला कि कॉल सेंटर कर्मी संभावित ग्राहकों के मोबाइल नंबरों पर फर्जी कॉल करने और उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत गलत लोन देने की पेशकश करते थे.

अभी तक की जांच में करीब 40 लाख से अधिक की ठगी का पता चला है. यह लोग सरकारी लोन देने के नाम पर पीड़ित के बैंक का सारा डिटेल लेते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकेश, राहुल, राजेश, दीपक, राहुल, राज पांडे, मो. शाहकार, मो. इमाम और अंकुर धुरिया के रूप में हुई है. वहीं, इस पूरे वारदात का मास्टरमाइंड कालकाजी निवासी विकेश है.

ऐसे करते थे ठगी: पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह लोग फर्जी आईडी से पहले फर्जी सिम लेते थे. फिर ग्राहकों को सरकारी योजना के तहत लोन देने का झांसा देते थे. फिर उन्हें 100 रुपए का ऑनलाइन टोकन भुगतान करने को कहते थे. जब पीड़ित भुगतान करता तो त्रुटि आ जाता था. फिर पीड़ित को कटौती की गई राशि का मैसेज साझा करने को कहते थे. उसके बाद पीड़ित के अकाउंट का सारा डिटेल उनके पास आ जाता था. फिर वह पीड़ित को पुन प्रयास करने के लिए कहते थे. फिर उनके बैंक खाते में 100 रुपए के बदले खाते में रखा सारा अमाउंट ठगी कर लेते थे.

नई दिल्ली: सरकारी योजना के तहत लोन देने के नाम पर देशभर के 400 से अधिक लोगों से चीटिंग करने वाले गैंग का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 9 महिला सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग फर्जी कॉल सेंटर खोलकर महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के लोगों से ठगी कर चुके हैं.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि साकेत के लाडो सराय इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है. सूचना के बाद छापेमारी के लिए एक टीम बनाई गई. वहीं, छापेमारी के दौरान साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम ने 9 महिला समेत 11 टेली कॉलर को पकड़ा. पुलिस पूछताछ में पता चला कि कॉल सेंटर कर्मी संभावित ग्राहकों के मोबाइल नंबरों पर फर्जी कॉल करने और उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत गलत लोन देने की पेशकश करते थे.

अभी तक की जांच में करीब 40 लाख से अधिक की ठगी का पता चला है. यह लोग सरकारी लोन देने के नाम पर पीड़ित के बैंक का सारा डिटेल लेते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकेश, राहुल, राजेश, दीपक, राहुल, राज पांडे, मो. शाहकार, मो. इमाम और अंकुर धुरिया के रूप में हुई है. वहीं, इस पूरे वारदात का मास्टरमाइंड कालकाजी निवासी विकेश है.

ऐसे करते थे ठगी: पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह लोग फर्जी आईडी से पहले फर्जी सिम लेते थे. फिर ग्राहकों को सरकारी योजना के तहत लोन देने का झांसा देते थे. फिर उन्हें 100 रुपए का ऑनलाइन टोकन भुगतान करने को कहते थे. जब पीड़ित भुगतान करता तो त्रुटि आ जाता था. फिर पीड़ित को कटौती की गई राशि का मैसेज साझा करने को कहते थे. उसके बाद पीड़ित के अकाउंट का सारा डिटेल उनके पास आ जाता था. फिर वह पीड़ित को पुन प्रयास करने के लिए कहते थे. फिर उनके बैंक खाते में 100 रुपए के बदले खाते में रखा सारा अमाउंट ठगी कर लेते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.