दुमकाः साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दुमका पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में जिले की मसलिया थाना की पुलिस ने साइबर अपराधी तौसिफ राजा को गिरफ्तार कर लिया है. तौसिफ के पास से दो मोबाइल, तीन फर्जी सिमकार्ड, चार एटीएम कार्ड और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. जबकि पुलिस की इस कार्रवाई में एक अन्य साइबर अपराधी तनवीर अंसारी भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारी
दरअसल, दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार को यह सूचना मिली थी कि मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ा डुमरिया गांव में कुछ साइबर क्रिमिनल छुपकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस सूचना पर एक प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है.
मोबाइल में साइबर ठगी से संबंधित ऐप मिले
पुलिस की टीम ने छापेमारी कर साइबर अपराधी तौसिफ राजा को गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह है कि गिरफ्तार तौसीफ के मोबाइल में साइबर ठगी से संबंधित AVVALDESK APP इंस्टॉल मिला. जिसका इस्तेमाल कर तौसिफ लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर देता था.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की छानबीन में जुटी
इस संबंध में मसलिया थाना में कांड थाना संख्या 16/24 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि साइबर अपराधी ने और कितने लोगों से ठगी की है. इधर, गिरफ्तार तौसिफ को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Cyber Crime In Dumka: बाइक लोन पर ब्याज कम करने के नाम पर ठगी, शिक्षक के खाते से उड़ाए 2 लाख 59 हजार
Cyber Crime: 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, अलग-अलग हथकंडे अपनाकर करते थे ठगी
दुमका में 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई लोगों को बना चुके हैं ठगी का शिकार