वाराणसी : साइबर थाने की पुलिस टीम ने एक अंतरराज्यीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने और हाई रिटर्न देने का झांसा देकर फ्राॅड करते हैं. पुलिस ने इस अंतरराज्यीय साइबर अपराधी को 27 लाख 50 हजार के साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम राजकुमार उर्फ राज सागर है, जो पटना बिहार का रहने वाला है.
साइबर क्राइम थाने के निरीक्षक विजय नारायण मिश्र ने बताया कि 13 मार्च 2024 को पीड़ित डॉ. रीना रंजन द्वारा प्रार्थना पत्र साइबर थाने पर दिया गया था. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके साथ बेबसाइट पर इन्वेस्टमेंट कर हाई रिटर्न देने का झांसा देकर कुल 27 लाख 50 हजार रुपये साइबर अपराधियों द्वारा ठग लिए गए हैं. इस संबंध में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही थी.
एसआई विजय नारायण मिश्र के अनुसार साइबर अपराधी अपने साथियों से मिलकर भोले भाले लोगों को लोन का झांसा देकर उनका बैंक खाता बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से खुलवाते थे. इसके बाद खाताधारक के जानकारी के बिना उनका नेट बैंकिंग यूजर पासवर्ड, एटीएम कार्ड का डिटेल और पिन ले लेते थे. इसके बाद जालसाजी का पैसा इन्हीं खातों में पैसा मंगाकर कर नेट बैंकिंग के माध्यम के निकाल लेते थे.
यह भी पढ़ें : यूट्यूब से सीखकर पेटीएम और फोन-पे से उड़ाए दो लाख रुपये, जानें मामला
यह भी पढ़ें : दामाद ने सास के अकाउंट से उड़ाये लाखों रुपये, साथी के साथ हुआ गिरफ्तार