ETV Bharat / state

साइबर ठगों ने बिहार के एसपी को भी नहीं बख्शा, फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला हरियाणा से गिरफ्तार - CYBER CRIME

सारण एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है.

fake Facebook account of Saran SP
एसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2024, 1:06 PM IST

छपरा: साइबर अपराधियों ने सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष को भी नहीं बक्शा और सारण एसपी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी कर ली. इस मामले में सारण एसपी के द्वारा एक टीम बनाकर अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई.

एसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाला गिरफ्तार : कार्रवाई के दौरान सारण एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त को सारण पुलिस ने हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी अमन ने बताया कि साइबर थाना द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के क्रम में पुलिस अधीक्षक, सारण के नाम से फेसबुक अकाउंट प्राप्त हुआ.

"प्राप्त अकाउंट के सत्यापन के बात पता चला कि उक्त अकाउंट फर्जी है, जिसे साइबर ठगों द्वारा लोगों से रुपए ठगी करने के लिए बनाया गया है. इस मामले में साइबर थाना कांड संख्या- 245/24 दर्ज है. इस कांड में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया गया है."- अमन, साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी

हरियाणा से साइबर ठग को छपरा पुलिस ने पकड़ा: गिरफ्तार साइबर अपराधी हरियाणा के मेवात जिला अंतर्गत फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के महू गांव निवासी हसन खान का पुत्र जाकिर है. वहीं इस कांड में उसके सहयोगियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से एक मोबाइल जब्त की गई है.

पुलिस टीम में कौन-कौन थे शामिल?: हरियाणा से जाकिर को गिरफ्तार करने वाली टीम में साइबर थाना अध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक अमन के साथ ही साइबर थाना से पुनि अश्विनी कुमार तिवारी, पुनि दिलीप कुमार, पुनि रणधीर कुमार-1, जिला आसूचना इकाई से पुनि रणधीर कुमार और सिपाही 275 विकास कुमार शामिल थे.

ये भी पढ़ें

रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 3 करोड़, जालसाजों ने अपने गुर्गे से घर पर भिजवाये FIR की कॉपी

बिहार में बैठे-बैठे साउथ के लोगों को लगा रहा था 'हल्दी'...कैमूर में 18 साइबर ठग गिरफ्तार

छपरा: साइबर अपराधियों ने सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष को भी नहीं बक्शा और सारण एसपी के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी कर ली. इस मामले में सारण एसपी के द्वारा एक टीम बनाकर अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई.

एसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाला गिरफ्तार : कार्रवाई के दौरान सारण एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त को सारण पुलिस ने हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी अमन ने बताया कि साइबर थाना द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के क्रम में पुलिस अधीक्षक, सारण के नाम से फेसबुक अकाउंट प्राप्त हुआ.

"प्राप्त अकाउंट के सत्यापन के बात पता चला कि उक्त अकाउंट फर्जी है, जिसे साइबर ठगों द्वारा लोगों से रुपए ठगी करने के लिए बनाया गया है. इस मामले में साइबर थाना कांड संख्या- 245/24 दर्ज है. इस कांड में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया गया है."- अमन, साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी

हरियाणा से साइबर ठग को छपरा पुलिस ने पकड़ा: गिरफ्तार साइबर अपराधी हरियाणा के मेवात जिला अंतर्गत फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के महू गांव निवासी हसन खान का पुत्र जाकिर है. वहीं इस कांड में उसके सहयोगियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से एक मोबाइल जब्त की गई है.

पुलिस टीम में कौन-कौन थे शामिल?: हरियाणा से जाकिर को गिरफ्तार करने वाली टीम में साइबर थाना अध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक अमन के साथ ही साइबर थाना से पुनि अश्विनी कुमार तिवारी, पुनि दिलीप कुमार, पुनि रणधीर कुमार-1, जिला आसूचना इकाई से पुनि रणधीर कुमार और सिपाही 275 विकास कुमार शामिल थे.

ये भी पढ़ें

रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 3 करोड़, जालसाजों ने अपने गुर्गे से घर पर भिजवाये FIR की कॉपी

बिहार में बैठे-बैठे साउथ के लोगों को लगा रहा था 'हल्दी'...कैमूर में 18 साइबर ठग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.