आगरा : ताजनगरी में ट्रेडिंग से मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवक से 28 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद सीजेएम के निर्देश पर सिकंदरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि इस मामले की विवेचना की जा रही है.
सिकंदरा थाना क्षेत्र के पीपी नगर सिकंदरा निवासी मंयक राज जटौलिया ने सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया था. बताया गया कि मेरे मोबाइल पर 3 दिसंबर 2023 को एक फोन आया. कॉल करने वाले ने मेरी बात राजस्थान के आबू रोड मेन हाईवे आईसीआईसीआई बैंक शाखा के मैनेजर से कराई. आरोपियों ने ट्रेडिंग करने के बारे में पूछा. इसमें मोटा मुनाफा होने की बात कही. इस पर मैंने हां कर दी. कॉल करने वाले ने ट्रेडिंग के टिप्स देकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया. कुछ दिनों बाद 50 हजार रुपये का फायदा भी हुआ. इसके बाद मुझे मोबाइल पर ही ट्रेडिंग के टिप्स भी मिलने लगे.
इसे भी पढ़े-निवेशकों के 400 करोड़ रुपये ठगने वाली कंपनी के खिलाफ ED ने शुरू की जांच, पीड़ित से पूछताछ - ED action in Prayagraj
100 गुना ट्रेडिंग का लालच दिया : पीड़ित मंयक राज जटौलिया ने बताया कि भरोसा जीतकर मैनेजर ने कहा कि जीती रकम खाते में जमा रहने दें. इसके कुछ दिन उसने बात करने के लिए दूसरा मोबाइल नंबर दिया. दूसरे नंबर पर एक युवक ने मैनेजर का परिचय देकर बात की. उसने जमा रकम का सौ गुना ट्रेडिंग का लालच दिया. उसने मेरा तहजीब खान के नाम से मार्जिंग खाता खोलकर सिक्योरिटी के तौर पर 1 लाख जमा कराए.
60 लाख रुपये का मुनाफा बताया, रकम नहीं मिली : पीड़ित ने बताया कि, लगातार खाते में मुनाफे की रकम दिखाकर कई बार में 28 लाख रुपये खाते में जमा करा लिए. इसके बाद भी स्टॉक मार्केट में लगाने के नाम पर अतिरिक्त रुपयों की मांग की. रुपये नहीं देने पर फायदा दिखाकर 7200 रुपये खाते में भेज दिए. इसके बाद 10 लाख रुपयों की मांग की. कहा, कि मार्जिंग खाते में 60 लाख रुपये मुनाफे के जमा हो चुके हैं. बैंक रकम सुरक्षित जमा है. जब मुनाफे की रकम की मांग की तो मैनेजर ने 31 जनवरी 2024 से पहले रकम वापस नहीं मिलने की बात कही. इससे ही ठगी का पता चला.
यह भी पढ़े-25 हजार का इनामी लूला तांत्रिक गिरफ्तार, महिला से की थी 5 लाख की ठगी - Rampur lula Tantrik arrested