नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारियों ने एक ऐसा शातिर ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसने करीब 16 करोड़ रुपए के कोकिन से भरे 71 कैप्सूल को निगल लिया था. आरोपी नाइजीरियाई मूल का है और इथोपिया से यहां आया था. घटना तीन मार्च की है. कुछ दिनों तक उसको अस्पताल में एडमिट उसके पेट से कैप्सूल निकाले गए.
बताया जा रहा है कि आरोपी जब एयरपोर्ट पर उतरा तो उसके चाल ढाल और भाव से सीमा शुल्क अधिकारियों को शक हुआ. उस पर निगरानी रखी गई. जांच के दौरान शक हुआ और कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने कुछ कैप्सूल निगलने की बात कही. उसके बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी गिरफ्तारी 3 मार्च को ही की गई थी, लेकिन कोकीन वाला काफी कैप्सूल उसके पेट में था तो सफदरजंग में भर्ती करने के बाद उसका इलाज शुरू हुआ.
इस दौरान उसे रोज इंजेक्शन भी दिया जाता था और अब जाकर उसके पेट से सभी 71 कैप्सूल निकल गया. जिसमें 1041 ग्राम कोकीन बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 16 करोड़ रुपए के करीब है. फिलहाल वह कब्जे में है और उससे पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह दिल्ली आखिर कोकीन की इतनी बड़ी खेप कहां और किसे सप्लाई करने वाला था. साथ ही उसके इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल है? हालांकि, संभावना जताई कि इस मामले में जल्दी कुछ और गिरफ्तारी हो सकती है.