ETV Bharat / state

एक माह भी नहीं टिक पायी मनिका विधायक निधि की योजना, ग्रामीणों ने उठाए सवाल! - Culvert Broke Down In Latehar - CULVERT BROKE DOWN IN LATEHAR

Culvert collapsed in Latehar. लातेहार में मनिका विधायक निधि से कैनाल मरम्मत और पुलिया निर्माण का कार्य कराया गया था, लेकिन एक माह में ही पुलिया ध्वस्त हो गई है. इसको लेकर ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं.

Culvert Collapsed In Latehar
लातेहार में टूटी नवनिर्मित पुलिया और मनिका विधायक रामचंद्र सिंह. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 10:20 PM IST

लातेहारः जिले में विधायक निधि की योजना का हाल बेहाल है. यहां विधायक कोटे की योजना एक माह में ही ध्वस्त हो गई. इससे जहां विधायक कोटे की योजनाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं, वहीं योजनाओं की मॉनिटरिंग करने वाला विभाग भी कटघरे में खड़ा हो गया है.

लातेहार में नवनिर्मित पुलिया क्षतिग्रस्त (वीडियो-ईटीवी भारत)

मनिका विधायक के कोटे से कराया गया था निर्माण

दरअसल, लातेहार जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के कोटे से लातेहार सदर प्रखंड के परसही गांव में कैनाल मरम्मत और पुलिया निर्माण का कार्य लगभग 14 लाख रुपये की लागत से कराया गया था. दोनों कार्य को पूरा हुए मात्र एक माह ही बीता था कि इसी बीच लातेहार में हुई बारिश के बाद पुलिया ध्वस्त हो गई.

ग्रामीणों ने साझा की परेशानी

इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण मंटू पासवान, रंजीत कुमार, महेश उरांव समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पहले ही कैनाल मरम्मत और पुलिया निर्माण का कार्य किया गया था, लेकिन एक माह के अंदर ही पुलिया ध्वस्त हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि इसी पुलिया से होकर ग्रामीण अपने खेत में जाते थे. पुलिया ध्वस्त होने से अब ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने अभी बताया कि मरम्मत से पहले पुलिया की स्थिति ठीक थी, लेकिन मरम्मत होने के एक माह बाद ही पुलिया ध्वस्त हो गई है.

मामले की करायी जाएगी जांचः कार्यपालक अभियंता

इस संबंध में एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी आज ही उन्हें मिली है. उन्होंने कहा कि योजना की जांच करवा ले रहे हैं. जांच के बाद कैनाल और पुलिया को दुरुस्त कराया जाएगा.

बारिश के कारण टूट गई पुलियाः विधायक

इस संबंध में पूछने पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि उनके कोटे से कैनाल और पुलिया का जीर्णोद्धार कार्य कराया गया था. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है. उन्हें इसकी सूचना मिली है. विधायक ने कहा कि बरसात के बाद इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा.

इधर, एक माह के अंदर ही विधायक कोटे की योजना ध्वस्त हो जाने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखना यह है कि इस पूरे मामले पर आगे क्या कार्रवाई होती है?

ये भी पढ़ें-

लातेहार डीसी गरिमा सिंह का प्रयास लाया रंग, जारम गांव के लोगों के 18 वर्षों का इंतजार होगा खत्म - Bridge Construction In Latehar

विकास के नाम पर खेल, जिला परिषद सदस्यों की टीम ने खोली पोल! - Land scam

लातेहार में सरना स्थल सौंदर्यीकरण के नाम पर गड़बड़झाला, बगैर काम कराए हो गई लाखों रुपये की निकासी, ग्रामीणों ने की जांच की मांग - Loot Of Government Fund

लातेहारः जिले में विधायक निधि की योजना का हाल बेहाल है. यहां विधायक कोटे की योजना एक माह में ही ध्वस्त हो गई. इससे जहां विधायक कोटे की योजनाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं, वहीं योजनाओं की मॉनिटरिंग करने वाला विभाग भी कटघरे में खड़ा हो गया है.

लातेहार में नवनिर्मित पुलिया क्षतिग्रस्त (वीडियो-ईटीवी भारत)

मनिका विधायक के कोटे से कराया गया था निर्माण

दरअसल, लातेहार जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के कोटे से लातेहार सदर प्रखंड के परसही गांव में कैनाल मरम्मत और पुलिया निर्माण का कार्य लगभग 14 लाख रुपये की लागत से कराया गया था. दोनों कार्य को पूरा हुए मात्र एक माह ही बीता था कि इसी बीच लातेहार में हुई बारिश के बाद पुलिया ध्वस्त हो गई.

ग्रामीणों ने साझा की परेशानी

इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण मंटू पासवान, रंजीत कुमार, महेश उरांव समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पहले ही कैनाल मरम्मत और पुलिया निर्माण का कार्य किया गया था, लेकिन एक माह के अंदर ही पुलिया ध्वस्त हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि इसी पुलिया से होकर ग्रामीण अपने खेत में जाते थे. पुलिया ध्वस्त होने से अब ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने अभी बताया कि मरम्मत से पहले पुलिया की स्थिति ठीक थी, लेकिन मरम्मत होने के एक माह बाद ही पुलिया ध्वस्त हो गई है.

मामले की करायी जाएगी जांचः कार्यपालक अभियंता

इस संबंध में एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी आज ही उन्हें मिली है. उन्होंने कहा कि योजना की जांच करवा ले रहे हैं. जांच के बाद कैनाल और पुलिया को दुरुस्त कराया जाएगा.

बारिश के कारण टूट गई पुलियाः विधायक

इस संबंध में पूछने पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि उनके कोटे से कैनाल और पुलिया का जीर्णोद्धार कार्य कराया गया था. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है. उन्हें इसकी सूचना मिली है. विधायक ने कहा कि बरसात के बाद इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा.

इधर, एक माह के अंदर ही विधायक कोटे की योजना ध्वस्त हो जाने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखना यह है कि इस पूरे मामले पर आगे क्या कार्रवाई होती है?

ये भी पढ़ें-

लातेहार डीसी गरिमा सिंह का प्रयास लाया रंग, जारम गांव के लोगों के 18 वर्षों का इंतजार होगा खत्म - Bridge Construction In Latehar

विकास के नाम पर खेल, जिला परिषद सदस्यों की टीम ने खोली पोल! - Land scam

लातेहार में सरना स्थल सौंदर्यीकरण के नाम पर गड़बड़झाला, बगैर काम कराए हो गई लाखों रुपये की निकासी, ग्रामीणों ने की जांच की मांग - Loot Of Government Fund

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.