ETV Bharat / state

सुबह से रात तक राम भक्ति में डूबा काशीपुर, दीये जलाकर श्री राम का किया स्वागत - काशीपुर में निकाली शोभायात्रा

Ram Mandir Pran Pratistha ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन किए गए. दीये जलाकर भगवान राम का स्वागत किया और लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2024, 3:25 PM IST

काशीपुर: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हर्ष और उल्लास के साथ हो गई है. पूरे देश में 22 जनवरी का दिन दीवाली के रूप में मनाया गया. लोगों ने रंगोली और दीये जलाकर रामलला का स्वागत किया. इसी बीच ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. आधी रात तक आतिशबाजी की गई और जय श्री राम के नारे लगाए गए, जिससे पूरा क्षेत्र राममय हो गया.

मंदिरों और चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया: बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में काशीपुर के मां मनसा देवी मंदिर से रामलीला मैदान तक एक विशाल श्री राम डोला शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें श्रद्धालु झूमते और गाते नजर आए. साथ ही विभिन्न मंदिरों में पूजा, हवन और कीर्तन का आयोजन किया गया. मंदिरों और चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया. इसके अलावा भक्तों की तरफ से जगह-जगह सुंदरकांड और धार्मिक आयोजन के साथ भंडारे लगाए गए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड से कैसे पहुंचें अयोध्या, कब और कैसे होंगे रामलला के दर्शन, जानें सब कुछ

राममय हुआ काशीपुर: श्री बालाजी पावन धाम मंदिर में शाम को 5100 दीप प्रज्वलित किए गए. उसके बाद कमेटी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. इस बीच स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा. देर रात तक काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी की गई और युवा डीजे पर जमकर थिरके. पूरा काशीपुर श्रीराम के नाम से गूंज उठा. लोगों ने इस अवसर पर एक-दूसरे को बधाई दी और राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़ें: रामायण से जुड़ा है उत्तराखंड का रम्माण मेला, ऐतिहासिक है मुखौटा नृत्य, यूनेस्को ने विश्व धरोहर में किया शामिल

काशीपुर: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हर्ष और उल्लास के साथ हो गई है. पूरे देश में 22 जनवरी का दिन दीवाली के रूप में मनाया गया. लोगों ने रंगोली और दीये जलाकर रामलला का स्वागत किया. इसी बीच ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. आधी रात तक आतिशबाजी की गई और जय श्री राम के नारे लगाए गए, जिससे पूरा क्षेत्र राममय हो गया.

मंदिरों और चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया: बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में काशीपुर के मां मनसा देवी मंदिर से रामलीला मैदान तक एक विशाल श्री राम डोला शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें श्रद्धालु झूमते और गाते नजर आए. साथ ही विभिन्न मंदिरों में पूजा, हवन और कीर्तन का आयोजन किया गया. मंदिरों और चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया. इसके अलावा भक्तों की तरफ से जगह-जगह सुंदरकांड और धार्मिक आयोजन के साथ भंडारे लगाए गए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड से कैसे पहुंचें अयोध्या, कब और कैसे होंगे रामलला के दर्शन, जानें सब कुछ

राममय हुआ काशीपुर: श्री बालाजी पावन धाम मंदिर में शाम को 5100 दीप प्रज्वलित किए गए. उसके बाद कमेटी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. इस बीच स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा. देर रात तक काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी की गई और युवा डीजे पर जमकर थिरके. पूरा काशीपुर श्रीराम के नाम से गूंज उठा. लोगों ने इस अवसर पर एक-दूसरे को बधाई दी और राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़ें: रामायण से जुड़ा है उत्तराखंड का रम्माण मेला, ऐतिहासिक है मुखौटा नृत्य, यूनेस्को ने विश्व धरोहर में किया शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.