बूंदी : रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में खुशखबरी सामने आई है. जंगल में नया मेहमान कैमरा ट्रैप में सामने आया है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि उसके साथ और भी शावक हो सकते हैं. हालांकि, अभी RVT-3 बाघिन बीते दो महीने से एक ही एरिया में विचरण कर रही है. इसे रणथंभौर टाइगर रिजर्व से 2023 अगस्त में बूंदी लाया गया था. बाघिन ने फिलहाल गुमान बावड़ी, झरबंधा, गुलखेड़ी वैली से भेरूपुरा चौका तक अपनी टेरिटरी बनाई हुई है और लगातार वहीं विचरण कर रही है.
आरवीटीआर के उपवन संरक्षक (डीसीएफ) संजीव शर्मा ने बताया कि लगातार बाघिन की मॉनिटरिंग बढ़ाई गई है और इसमें कैमरा ट्रैप में एक शावक बाघिन के साथ नजर आया है. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में कैमरा ट्रैप में आए शावक के अलावा छह बाघ बाघिन हैं. इनमें से तीन मेच्योर और तीन सब एडल्ट हैं. तीन मेच्योर बाघों में दो मेल और एक फीमेल है, जबकि सब एडल्ट में दो बाघिन और एक बाघ है. नए शावक आने के बाद वन्य जीव प्रेमियों ने भी खुशी जताई है. उच्च वन अधिकारियों ने भी पुख्ता इंतेजामत के निर्देश दिए हैं.
पढे़ं. रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटकों को हुए बाघिन रिद्धि और शावकों के दीदार, रोमांचित हुए टूरिस्ट
करीब दो माह की उम्र का है शावक : डीसीएफ संजीव शर्मा का कहना है कि RVT-3 बीते दो महीने से भैरूपुरा चौका रेंज के एरिया में ही विचरण कर रही थी, इसलिए 25 कैमरे ट्रेप लगाए गए थे. शावक नजर आने के बाद अब मॉनिटरिंग और बढ़ा दी गई है. यह शावक भी करीब दो माह का लग रहा है. फिलहाल बाघिन अकेले ही ज्यादा ट्रैप हो रही है, क्योंकि शावकों को वह मांद में लेकर चली जाती है. कितने शावक हैं, यह अभी फिलहाल कह पाना संभव नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में यह शावक भी कैमरा ट्रैप में और अच्छे से आ जाएंगे. उम्मीद है कि 2 से 3 शावक होने चाहिए.