कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक को भारतीय विश्वविद्यालय संघ का अध्यक्ष चुना गया है. हैदराबाद में हुए कार्यक्रम के दौरान इस संबंध में फैसला किया गया, और उन्हें एआईयू के 103वें अध्यक्ष के रूप में चुना गया. विश्वविद्यालय में जैसे ही प्रशासनिक अफसर कर्मियों को यह जानकारी मिली तो उनके बीच जश्न का माहौल छा गया. सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. हैदराबाद में हो रहे भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तीन दिवसीय सम्मेलन में देश भर के कुलपति व शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया.पहले दिन ही प्रोफेसर विनय पाठक को सभी के समक्ष अपना अध्यक्ष चुना गया है जबकि प्रोफेसर विनय पाठक को पिछले साल गुवाहाटी में हुई वार्षिक बैठक में वाइस प्रेसिडेंट चुना गया था.
देशभर के विश्वविद्यालयों में बनाना है बेहतर अकादमिक माहौल: भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान पहले दिन ही प्रोफेसर विनय पाठक ने कहा कि, जो संगठन के सभी पदाधिकारी हैं उन सभी का मकसद बस एक है कि देशभर के विश्वविद्यालयों में बेहतर अकादमी का माहौल बन सके. हम छात्रों को बेहतर पठन-पाठन के साथ ही उनके रोजगार के लिए क्या संभव प्रयास किया जा सकते हैं. उस दिशा में भी काम करें. उन्होंने कहा कि समय-समय पर सभी विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी आपस में भी इस बात को लेकर संवाद करेंगे कि उनके विवि में जो नई कवायद हो रही है उसे अन्य विश्वविद्यालय में क्रियान्वित किया जा सके. वहीं, प्रोफेसर विनय पाठक के भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष चुने जाने पर देशभर के विश्वविद्यालय से कुलपति समेत अन्य शिक्षाविदों ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं.
3 साल के कार्यकाल में मिला नैकका ए प्लस प्लस, और यूजीसी का ग्रेड वन: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में कुछ समय पहले ही कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने अपने कार्यकाल के जहां 3 साल पूरे किए. वहीं तीन वर्षों के दौरान जहां कानपुर यूनिवर्सिटी को नैक की ओर से ए प्लस प्लस ग्रेड मिला, जबकी यूजीसी की ओर से ग्रेड वन की भी श्रेणी हासिल हुई. हाल ही में राजभवन की ओर से कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक का कार्यकाल 6 माह के लिए और बढ़ा भी दिया गया है.
सीएसजेएमयू के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक बने भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष - Professor Vinay Pathak
सीएसजेएमयू के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष बने हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 16, 2024, 10:28 AM IST
कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक को भारतीय विश्वविद्यालय संघ का अध्यक्ष चुना गया है. हैदराबाद में हुए कार्यक्रम के दौरान इस संबंध में फैसला किया गया, और उन्हें एआईयू के 103वें अध्यक्ष के रूप में चुना गया. विश्वविद्यालय में जैसे ही प्रशासनिक अफसर कर्मियों को यह जानकारी मिली तो उनके बीच जश्न का माहौल छा गया. सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. हैदराबाद में हो रहे भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तीन दिवसीय सम्मेलन में देश भर के कुलपति व शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया.पहले दिन ही प्रोफेसर विनय पाठक को सभी के समक्ष अपना अध्यक्ष चुना गया है जबकि प्रोफेसर विनय पाठक को पिछले साल गुवाहाटी में हुई वार्षिक बैठक में वाइस प्रेसिडेंट चुना गया था.
देशभर के विश्वविद्यालयों में बनाना है बेहतर अकादमिक माहौल: भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान पहले दिन ही प्रोफेसर विनय पाठक ने कहा कि, जो संगठन के सभी पदाधिकारी हैं उन सभी का मकसद बस एक है कि देशभर के विश्वविद्यालयों में बेहतर अकादमी का माहौल बन सके. हम छात्रों को बेहतर पठन-पाठन के साथ ही उनके रोजगार के लिए क्या संभव प्रयास किया जा सकते हैं. उस दिशा में भी काम करें. उन्होंने कहा कि समय-समय पर सभी विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी आपस में भी इस बात को लेकर संवाद करेंगे कि उनके विवि में जो नई कवायद हो रही है उसे अन्य विश्वविद्यालय में क्रियान्वित किया जा सके. वहीं, प्रोफेसर विनय पाठक के भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष चुने जाने पर देशभर के विश्वविद्यालय से कुलपति समेत अन्य शिक्षाविदों ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं.
3 साल के कार्यकाल में मिला नैकका ए प्लस प्लस, और यूजीसी का ग्रेड वन: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में कुछ समय पहले ही कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने अपने कार्यकाल के जहां 3 साल पूरे किए. वहीं तीन वर्षों के दौरान जहां कानपुर यूनिवर्सिटी को नैक की ओर से ए प्लस प्लस ग्रेड मिला, जबकी यूजीसी की ओर से ग्रेड वन की भी श्रेणी हासिल हुई. हाल ही में राजभवन की ओर से कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक का कार्यकाल 6 माह के लिए और बढ़ा भी दिया गया है.