ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन ने कसी कमर, मुख्य सचिव ने केदारनाथ पहुंचकर लिया पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा - Uttarakhand Chardham Yatra 2024 - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. यात्रा की तैयारियों और पुनर्निर्माण का जायजा लेने के लिए सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी केदरानाथ पहुंचीं और अधिकारियों के साथ काम को लेकर चर्चा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 22, 2024, 1:20 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 10 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 की विधिवत शुरुआत हो जाएगी. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद शासन-प्रशासन और पुलिस ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में सोमवार को प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी चारधाम यात्रा की तैयारियों और पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने केदारनाथ धाम पहुंची.

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
चारधाम यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन ने कसी कमर

केदारनाथ धाम में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आस्था पथ, गेस्ट हाउस, मंदाकिनी और सरस्वती घाट, म्यूजियम, केदारनाथ मंदिर परिसर, शिव उद्यान और हॉस्पिटल सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेते हुए तय डेडलाइन से पहले सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सबसे पहले जिलाधिकारी और लोनिवि के अधिकारियों से वर्तमान में गतिमान पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी ली. इसके अलावा केदारनाथ मंदिर परिसर के सामने बन रहे भवनों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित एजेंसियों और जिलाधिकारी से भवनों का उद्देश्य पूछा. वहीं सभी एजेंसियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
केदारनाथ धाम में अधिकारियों के साथ वार्ता करतीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भवनों के निर्माण में आ रही समस्याओं की जानकारी भी ली. जिलाधिकारी को अधिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए गोल चबूतरे से मंदिर परिसर तक कॉरिडोर का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने रेन शेल्टर, मंदाकिनी और सरस्वती नदी के घाट पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पूरे क्षेत्र में क्या व्यवस्थाएं और सुविधा दी जाएंगी, उसकी जानकारी ली. उन्होंने सभी अधिकारियों एवं संबंधित एजेंसियों को निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामाग्री की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश भी दिए.

उन्होंने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और निर्माण एजेंसियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सभी के साझा समन्वय से कठिन परिस्थितियों के बीच बेहतरीन कार्य हो रहा है. इसे आगे भी जारी रखते हुए समय पर सभी कार्य पूरे किए जाएं. वहीं उन्होंने निर्माण कार्यों में जुटे मजदूरों और कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना और उनका विशेष ध्यान रखने व सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए.

मुख्य सचिव ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कारगर टोकन सिस्टम, जूते- चप्पल के रख- रखाव की व्यवस्था, जैविक एवं अजैविक कूड़े के निस्तारण की कारगर व्यवस्था बनाने और उसे लागू करने के निर्देश भी जिलाधिकारी को दिए. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने एवं यात्रा सुगम- सुव्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को भी कहा.

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने मुख्य सचिव की रवानगी के बाद मंदिर परिसर, आस्था पथ, मंदाकिनी घाट सहित अन्य स्थानों पर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित संस्थाओं को समयबद्धता के साथ तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

पढे़ं--

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 10 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 की विधिवत शुरुआत हो जाएगी. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद शासन-प्रशासन और पुलिस ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में सोमवार को प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी चारधाम यात्रा की तैयारियों और पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने केदारनाथ धाम पहुंची.

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
चारधाम यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन ने कसी कमर

केदारनाथ धाम में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आस्था पथ, गेस्ट हाउस, मंदाकिनी और सरस्वती घाट, म्यूजियम, केदारनाथ मंदिर परिसर, शिव उद्यान और हॉस्पिटल सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेते हुए तय डेडलाइन से पहले सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सबसे पहले जिलाधिकारी और लोनिवि के अधिकारियों से वर्तमान में गतिमान पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी ली. इसके अलावा केदारनाथ मंदिर परिसर के सामने बन रहे भवनों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित एजेंसियों और जिलाधिकारी से भवनों का उद्देश्य पूछा. वहीं सभी एजेंसियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
केदारनाथ धाम में अधिकारियों के साथ वार्ता करतीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भवनों के निर्माण में आ रही समस्याओं की जानकारी भी ली. जिलाधिकारी को अधिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए गोल चबूतरे से मंदिर परिसर तक कॉरिडोर का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने रेन शेल्टर, मंदाकिनी और सरस्वती नदी के घाट पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पूरे क्षेत्र में क्या व्यवस्थाएं और सुविधा दी जाएंगी, उसकी जानकारी ली. उन्होंने सभी अधिकारियों एवं संबंधित एजेंसियों को निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामाग्री की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश भी दिए.

उन्होंने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और निर्माण एजेंसियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सभी के साझा समन्वय से कठिन परिस्थितियों के बीच बेहतरीन कार्य हो रहा है. इसे आगे भी जारी रखते हुए समय पर सभी कार्य पूरे किए जाएं. वहीं उन्होंने निर्माण कार्यों में जुटे मजदूरों और कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना और उनका विशेष ध्यान रखने व सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए.

मुख्य सचिव ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कारगर टोकन सिस्टम, जूते- चप्पल के रख- रखाव की व्यवस्था, जैविक एवं अजैविक कूड़े के निस्तारण की कारगर व्यवस्था बनाने और उसे लागू करने के निर्देश भी जिलाधिकारी को दिए. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने एवं यात्रा सुगम- सुव्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को भी कहा.

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने मुख्य सचिव की रवानगी के बाद मंदिर परिसर, आस्था पथ, मंदाकिनी घाट सहित अन्य स्थानों पर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित संस्थाओं को समयबद्धता के साथ तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

पढे़ं--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.