जोधपुर. राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत सोमवार को जोधपुर पहुंचे. यहां से वे सीधे पचपदरा स्थित रिफाइनरी के लिए रवाना हो गए. वहां रिफाइनरी से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करेंगे. रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि पचपदरा रिफाइनरी और वहां बनने जा रहे पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स, रीको के इंडस्ड्रियल एरिया को लेकर कुछ इश्यू हैं. वहां रिफाइनरी के कामों समीक्षा की जाएगी.
आचार संहिता के बीच इस तरह की समीक्षा बैठक के सवाल पर मुख्य सचिव ने कहा कि यह सामान्य बैठक है. यह प्रोजेक्ट चुनाव से पहले से चल रहा था. इसकी समीक्षा करनी है. इसका आचार संहिता से कोई लेना-देना नहीं है. इस बैठक में एचपीसीएल, एचआरआर के अलावा केंद्र सरकार के खान एवम पेट्रोलियम विभाग के अधिकारी भी पचपदरा आ रहे हैं. मुख्य सचिव ने बताया कि सभी के साथ बैठकर प्रयास इस बात का किया जाएगा कि इस प्रोजेक्ट को अब इसी साल पूरा किया जाए. मुख्य सचिव वहां दो दिन रहेंगे.
पढ़ें: दीपावली से पहले पूरा होगा रिफाइनरी का कार्य, सीएम भजनलाल ने निवेशकों को आकर्षित करने के दिए निर्देश
कलेक्ट्रेट परिसर की हुई काया पलट: मुख्य सचिव सुधांशु पंत के आगमन को देखते हुए एक दिन पहले रविवार को भी पूरा जिला प्रशासन सजग रहा. कलक्ट्रेट परिसर की सफाई करवाई गई. अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने कामों की पेंडेंसी की सूची बनाकर रखें. ऑफिस में फाइल की पूरी जानकारी उनके पास रहे. इसके अलावा कोई भी अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित नहीं मिले. मुख्य सचिव के दौरे के चलते जोधपुर के सरकारी अस्पतालों में स्टाफ सतर्क रहा. इससे पहले रेलवे स्टेशन पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, रेंज आईजी विकास कुमार और पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की.