करनाल: विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हरियाणा में अब अलग-अलग तरीके से पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं. करनाल में रामलीला मैदान के पास कुछ पोस्टर दीवारों पर छपे हुए नजर आए. जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की रोते हुए तस्वीर है. पोस्टर पर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लिखे हैं. ये पोस्टर शहर के कई इलाके में चिपकाए गये हैं.
शहर में लगे पोस्टर पर लिखा है म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा. उसके नीचे लिखा नॉन स्टॉप हरियाणा, महिला अत्याचार. 10 साल में 14000 महिलाओं का हुआ बलात्कार. वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा है हरियाणा में 1 करोड़ युवा बेरोजगार. इस मामले में जब मुख्यमंत्री नायब सैनी के करनाल ओएसडी संजय बठला से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बारे में पुलिस को बता दिया गया है.
संजय बठला ने कहा कि जिसने भी ये हरकत की है, उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. हम इसकी लिखित में भी शिकायत देंगे. हम देखेंगे कि कौन ओछी राजनीति कर रहा है. बीजेपी पॉजिटिव राजनीति करती है. पिछले 10 साल में हम कई योजनाएं लोगों के लिए लेकर आये हैं. हमारी सरकार महिलाओं और बेटियों का सम्मान करती है. विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा चुनाव में भी झूठ बोला है और फिर झूठा प्रचार कर रही हैं.
संजय बठला ने कहा कि कांग्रेस की कुमारी सैलजा की करनाल में आज यात्रा है. उनको दिखाने के लिए ये पोस्टर लगाए गए हैं. इसके ऊपर पूरी कार्रवाई करेंगे. वहीं जब इस मामले पर रणदीप सुरजेवाला से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार का काम किसी को शोभा नहीं देता और यह किसी की गंदी मानसिकता को दर्शाती है. इस प्रकार के पोस्टर लगाना गलत बात है. अगर कोई अपने आप को दूसरे से श्रेष्ठ बताना चाहता है तो वह अपने द्वारा किए गए कामों को दिखाएं ना कि इस प्रकार के काम करे.