ETV Bharat / state

बेजुबान के साथ क्रूरता, कुत्ते को मारकर उसके पैर में बांधी रस्सी, बाइक से घसीटा, देखें VIDEO - आगरा कुत्ता क्रूरता वीडियो

आगरा में बेजुबान के साथ क्रूरता का मामला सामने (Agra dog cruelty video) आया है. बाइक सवारों ने कुत्ते को मारकर उसे बाइक से घसीटा. जिसने भी यह देखा वह हैरान रह गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुत्ते को मारकर घसीटने का वीडियो.
कुत्ते को मारकर घसीटने का वीडियो.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 9:49 AM IST

Updated : Feb 22, 2024, 6:48 PM IST

आगरा : सिकंदरा इलाके में डंडों से मारकर दो लोगों ने कुत्ते की हत्या कर दी. इसके बाद उसके पैर में रस्सी बांधकर उसे बाइक से घसीटा. आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. बेजुबान के साथ इस तरह की क्रूरता से लोगों में गुस्सा है. वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दो आरोपियों को पकड़ा गया है. बताया जा रहा कि कुत्ते ने एक आरोपी को काट लिया था. तब से वह कुत्ते की तलाश में था. कुत्ते के गली में दिखने पर उसने साथी के साथ मिलकर उसे मार डाला.

घटना गुरुवार को सिकंदरा के शास्त्रीपुरम इलाके में हुई. थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुत्ते के साथ क्रूरता का वीडियो सामने आया है. कुछ लोग कुत्ते को लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. कुत्ते की मौत होने के बावजूद उनका मन नहीं भरा. उन्होंने उसके पैर में रस्सी बांधकर बाइक से सड़क पर घसीटा. वीडियो में उनके पीछे-पीछे कुछ कुत्ते भौंकते हुए दौड़ रहे हैं.

दो दिन पहले कुत्ते ने काटा, मारकर लिया बदला : थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद कुछ घंटे बाद ही शास्त्रीपुरम इलाके से घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के नाम पवन लवानियां और रूपेश कुमार है. दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच में पता चला कि आरोपी पवन सेल्समैन है. दो दिन पहले उसे कुत्ते ने काट लिया था. गुरुवार की दोपहर में उसे कुत्ता मिल गया.

वीडियो बनाने पर धमका रहे आरोपी : पवन बाइक से अपने साथी के पहुंचा. इसके बाद कुत्ते को डंडे से पीटना शुरू कर दिया. कुत्ता जमीन पर गिर गया. इसके बावजूद दोनों उसे पीटते रहे. कुत्ता लगातार जोर-जोर से भौंकता रहा. कुछ राहगीर भी रुक गए, लेकिन कोई विरोध का साहस नहीं जुटा पाया. घटना के बाद से पशु प्रेमियों में नाराजगी है. वहीं शास्त्रीपुरम की एक शिक्षिका ने इस घटना का वीडियो बनाया था. उनका कहना है कि आरोपी के परिवार लोग उन्हें धमका रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कैटरीना और चमेली लाखों में बिक रहीं, दीवाने रईसजादे खूब लुटा रहे दौलत

आगरा : सिकंदरा इलाके में डंडों से मारकर दो लोगों ने कुत्ते की हत्या कर दी. इसके बाद उसके पैर में रस्सी बांधकर उसे बाइक से घसीटा. आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. बेजुबान के साथ इस तरह की क्रूरता से लोगों में गुस्सा है. वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दो आरोपियों को पकड़ा गया है. बताया जा रहा कि कुत्ते ने एक आरोपी को काट लिया था. तब से वह कुत्ते की तलाश में था. कुत्ते के गली में दिखने पर उसने साथी के साथ मिलकर उसे मार डाला.

घटना गुरुवार को सिकंदरा के शास्त्रीपुरम इलाके में हुई. थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुत्ते के साथ क्रूरता का वीडियो सामने आया है. कुछ लोग कुत्ते को लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. कुत्ते की मौत होने के बावजूद उनका मन नहीं भरा. उन्होंने उसके पैर में रस्सी बांधकर बाइक से सड़क पर घसीटा. वीडियो में उनके पीछे-पीछे कुछ कुत्ते भौंकते हुए दौड़ रहे हैं.

दो दिन पहले कुत्ते ने काटा, मारकर लिया बदला : थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद कुछ घंटे बाद ही शास्त्रीपुरम इलाके से घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के नाम पवन लवानियां और रूपेश कुमार है. दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच में पता चला कि आरोपी पवन सेल्समैन है. दो दिन पहले उसे कुत्ते ने काट लिया था. गुरुवार की दोपहर में उसे कुत्ता मिल गया.

वीडियो बनाने पर धमका रहे आरोपी : पवन बाइक से अपने साथी के पहुंचा. इसके बाद कुत्ते को डंडे से पीटना शुरू कर दिया. कुत्ता जमीन पर गिर गया. इसके बावजूद दोनों उसे पीटते रहे. कुत्ता लगातार जोर-जोर से भौंकता रहा. कुछ राहगीर भी रुक गए, लेकिन कोई विरोध का साहस नहीं जुटा पाया. घटना के बाद से पशु प्रेमियों में नाराजगी है. वहीं शास्त्रीपुरम की एक शिक्षिका ने इस घटना का वीडियो बनाया था. उनका कहना है कि आरोपी के परिवार लोग उन्हें धमका रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कैटरीना और चमेली लाखों में बिक रहीं, दीवाने रईसजादे खूब लुटा रहे दौलत

Last Updated : Feb 22, 2024, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.