ऋषिकेश: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज उत्तराखंड में दूसरी जनसभा रही. पहली जनसभा रुद्रपुर में आयोजित करने के बाद दूसरी जनसभा ऋषिकेश में आयोजित की गई. इस दौरान भाजपा ने एक जनसभा से तीन लोकसभा सीट की जनता को साधने की कोशिश की. ऋषिकेश में चुनावी जनसभा से गढ़वाल, टिहरी और हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की जनता को पीएम मोदी को सामने देखने और उनका भाषण सुनने का मौका मिला. लिहाजा, भाजपा ने जिस भीड़ का अनुमान लगाया था, उसे जुटाने में भाजपा नेता कामयाब रहे.
ऋषिकेश के आईडीपीएल के ग्राउंड में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा हुई. पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही आईडीपीएल के ग्राउंड में भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. लिहाजा, पीएम मोदी के आने तक ग्राउंड में जुटी भीड़ का आकलन करना मुश्किल हो गया था. खचाखच भीड़ से भरे मैदान से सिर्फ मोदी-मोदी की गुंज ही सुनाई दे रही थी. जनसभा में जनता के बैठने के लिए हजारों कुर्सी की व्यवस्था की गई थी. लेकिन बावजूद इसके कई लोगों को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली. आलम ये रहा कुछ लोग पीएम मोदी को सुने बगैर ही जनसभा से चले गए और कुछ लोग जहां जगह मिली वहां से कड़ी धूप में पीएम मोदी को सुनते रहे.
कम पड़ी प्रशासन की अच्छी खासी व्यवस्था: पीएम मोदी को सुनने जनसभा में पहुंचे कई लोग प्रशासन की व्यवस्था से भी नाखुश नजर आए. उन्हें बस मलाल रहा कि उन्हें पीएम मोदी के भाषण को सुनने के लिए जगह नहीं मिल पाई. कई लोगों ने कहा कि भीड़ काफी है और ऊपर से तेज धूप है. गर्म हवा भी चल रही है जिससे धूल भी उड़ रही है. लिहाजा, जनसभा के पंडाल के बाहर से पीएम मोदी के भाषण को सुनना मुमकिन नहीं है. लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग पंडाल के बाहर से भी पीएम मोदी की तरफ टकटकी लगाए उन्हें लगातार सुनते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः ईटीवी भारत से बोले अनिल बलूनी, 'गढ़वाल में बीजेपी के आगे कोई नहीं, पीएम मोदी के भाषण और जनता ने बता दिया परिणाम