ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: भाजपा ने रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को बनाया उम्मीदवार, बधाई देने वालों की उमड़ी भीड़ - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट मिलने पर रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को बधाई देने वालों की भीड़ लग गई.

Jharkhand Assembly Election
भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2024, 10:51 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर सीट बंटवारे के बाद भाजपा ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इधर, सबकी निगाहें जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा पर थी. कई चर्चित चेहरों के नाम चर्चा का विषय बने रहे, लेकिन भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की पुत्रवधू पूर्णिमा दास के नाम की घोषणा की.

इधर, पूर्णिमा दास के नाम की घोषणा होते ही एग्रिको स्थित आवास में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. सभी पूर्णिमा दास को बधाई देने के लिए आतुर नजर आए. इस दौरान रघुवर दास की पत्नी रुक्मिणी दास और उनके बेटे ललित दास भी मौके पर मौजूद थे.

जमशेदपुर पूर्वी भाजपा उम्मीदवार पूर्णिमा दास (ईटीवी भारत)

बता दें कि रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं. वर्ष 2019 में सरयू राय ने निर्दलीय चुनाव लड़कर उन्हें हराया था. इसके बाद से बीजेपी में सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन इस बार पूर्णिमा दास को टिकट मिलने के बाद बीजेपी खेमे में उत्साह देखा जा रहा है. बीजेपी से टिकट मिलने के बाद पूर्णिमा दास ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे जिम्मेदारी से निभाऊंगी. मुझे आप सभी का आशीर्वाद चाहिए.

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर सीट बंटवारे के बाद भाजपा ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इधर, सबकी निगाहें जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा पर थी. कई चर्चित चेहरों के नाम चर्चा का विषय बने रहे, लेकिन भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की पुत्रवधू पूर्णिमा दास के नाम की घोषणा की.

इधर, पूर्णिमा दास के नाम की घोषणा होते ही एग्रिको स्थित आवास में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. सभी पूर्णिमा दास को बधाई देने के लिए आतुर नजर आए. इस दौरान रघुवर दास की पत्नी रुक्मिणी दास और उनके बेटे ललित दास भी मौके पर मौजूद थे.

जमशेदपुर पूर्वी भाजपा उम्मीदवार पूर्णिमा दास (ईटीवी भारत)

बता दें कि रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं. वर्ष 2019 में सरयू राय ने निर्दलीय चुनाव लड़कर उन्हें हराया था. इसके बाद से बीजेपी में सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन इस बार पूर्णिमा दास को टिकट मिलने के बाद बीजेपी खेमे में उत्साह देखा जा रहा है. बीजेपी से टिकट मिलने के बाद पूर्णिमा दास ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे जिम्मेदारी से निभाऊंगी. मुझे आप सभी का आशीर्वाद चाहिए.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: भाजपा की ओर से पांच पूर्व सीएम की प्रतिष्ठा दांव पर, तीन सीटिंग विधायकों का कटा टिकट

Jharkhand Election 2024: भाजपा की लिस्ट में नारीशक्ति का रखा गया खास ख्याल, इन प्रत्याशियों को मिला टिकट

Jharkhand Election 2024: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.