करौली. मंडरायल उपखंड अंतर्गत रोधई गांव के चंबल घाट पर एक चरवाहे पर मगरमच्छ ने हमला बोल दिया. मगरमच्छ चरवाहे को ज्यों ही नदी में खींचकर ले जाने लगा, वह चीखने लगा, उसकी चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. फिलहाल चरवाहे की हालत गंभीर बनी हुई है.
घायल चरवाहे गिर्राज मीना ने बताया कि सोमवार शाम को वह बकरियां चरा रहा था. तभी उसे प्यास लगी, इस पर वह रोधई गांव में चंबल घाट पर पानी पीने गया. उसके हाथ में एक बोतल थी. चरवाहा बोतल में नदी में से जैसे ही पानी भर रहा था. तभी घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने गिर्राज मीना पर हमला बोल दिया और गिर्राज के हाथ को अपने जबड़े में दबोच कर पानी में खींचने लगा, गिर्राज चिल्लाने लगा. उसकी चीख सुनकर वहां मौजूद अन्य चरवाहे और किसान मौके पर पहुंचे और गिर्राज को मगरमच्छ के चंगुल से बचाया.
इसे भी पढ़ें : झाड़ी में छिपे मगरमच्छ ने महिला पर किया हमला, चीख सुनकर लोगों ने बचाया
इसे भी पढ़ें : लहूलुहान हालात में मंडी परिसर में मिला शव, हत्या का अंदेशा, मजदूरों ने दिया धरना
घायल चरवाहे को मंडरायल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने मंगलवार को उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मगरमच्छ ने गिर्राज के कोहनी के नीचे हाथ को बुरी तरीके से जख्मी कर दिया. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार चरवाहों और पशुओं पर मगरमच्छ हमला बोल चुके हैं. चंबल नदी के किनारे किसी प्रकार के चेतावनी बोर्ड भी नहीं है.