ETV Bharat / state

नदी पर पानी पीने गया था चरवाहा, मगरमच्छ ने किया जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने बचाया - Crocodile caught a shepherd - CROCODILE CAUGHT A SHEPHERD

करौली जिले से गुजर रही चंबल नदी में मगरमच्छों का आतंक बरकरार है. गत दिनों मंडलरायल के निकट एक गांव में नदी के घाट पर पानी पी रहे चरवाहे को एक मगरमच्छ ने चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उसे मगरमच्छ के चंगुल से बचाया.

Crocodile caught a shepherd while drinking water at Chambal Ghat in karoli
चंबल घाट पर पानी पीते चरवाहे को मगरमच्छ ने किया हमला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 12:56 PM IST

करौली. मंडरायल उपखंड अंतर्गत रोधई गांव के चंबल घाट पर एक चरवाहे पर मगरमच्छ ने हमला बोल दिया. मगरमच्छ चरवाहे को ज्यों ही नदी में खींचकर ले जाने लगा, वह चीखने लगा, उसकी चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. फिलहाल चरवाहे की हालत गंभीर बनी हुई है.

घायल चरवाहे गिर्राज मीना ने बताया कि सोमवार शाम को वह बकरियां चरा रहा था. तभी उसे प्यास लगी, इस पर वह रोधई गांव में चंबल घाट पर पानी पीने गया. उसके हाथ में एक बोतल थी. चरवाहा बोतल में नदी में से जैसे ही पानी भर रहा था. तभी घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने गिर्राज मीना पर हमला बोल दिया और गिर्राज के हाथ को अपने जबड़े में दबोच कर पानी में खींचने लगा, गिर्राज चिल्लाने लगा. उसकी चीख सुनकर वहां मौजूद अन्य चरवाहे और किसान मौके पर पहुंचे और गिर्राज को मगरमच्छ के चंगुल से बचाया.

इसे भी पढ़ें : झाड़ी में छिपे मगरमच्छ ने महिला पर किया हमला, चीख सुनकर लोगों ने बचाया

इसे भी पढ़ें : लहूलुहान हालात में मंडी परिसर में मिला शव, हत्या का अंदेशा, मजदूरों ने दिया धरना

घायल चरवाहे को मंडरायल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने मंगलवार को उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मगरमच्छ ने गिर्राज के कोहनी के नीचे हाथ को बुरी तरीके से जख्मी कर दिया. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार चरवाहों और पशुओं पर मगरमच्छ हमला बोल चुके हैं. चंबल नदी के किनारे किसी प्रकार के चेतावनी बोर्ड भी नहीं है.

करौली. मंडरायल उपखंड अंतर्गत रोधई गांव के चंबल घाट पर एक चरवाहे पर मगरमच्छ ने हमला बोल दिया. मगरमच्छ चरवाहे को ज्यों ही नदी में खींचकर ले जाने लगा, वह चीखने लगा, उसकी चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. फिलहाल चरवाहे की हालत गंभीर बनी हुई है.

घायल चरवाहे गिर्राज मीना ने बताया कि सोमवार शाम को वह बकरियां चरा रहा था. तभी उसे प्यास लगी, इस पर वह रोधई गांव में चंबल घाट पर पानी पीने गया. उसके हाथ में एक बोतल थी. चरवाहा बोतल में नदी में से जैसे ही पानी भर रहा था. तभी घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने गिर्राज मीना पर हमला बोल दिया और गिर्राज के हाथ को अपने जबड़े में दबोच कर पानी में खींचने लगा, गिर्राज चिल्लाने लगा. उसकी चीख सुनकर वहां मौजूद अन्य चरवाहे और किसान मौके पर पहुंचे और गिर्राज को मगरमच्छ के चंगुल से बचाया.

इसे भी पढ़ें : झाड़ी में छिपे मगरमच्छ ने महिला पर किया हमला, चीख सुनकर लोगों ने बचाया

इसे भी पढ़ें : लहूलुहान हालात में मंडी परिसर में मिला शव, हत्या का अंदेशा, मजदूरों ने दिया धरना

घायल चरवाहे को मंडरायल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने मंगलवार को उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मगरमच्छ ने गिर्राज के कोहनी के नीचे हाथ को बुरी तरीके से जख्मी कर दिया. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार चरवाहों और पशुओं पर मगरमच्छ हमला बोल चुके हैं. चंबल नदी के किनारे किसी प्रकार के चेतावनी बोर्ड भी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.