ETV Bharat / state

मगरमच्छ ने किया हमला, जानें कैसे शख्स ने मौत को चकमा देकर बचायी अपनी जान - Crocodile attacked young man - CROCODILE ATTACKED YOUNG MAN

चंबल नदी में युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. शख्स ने मगरमच्छ से बचने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया. संघर्ष करने के बाद मगरमच्छ से अपनी जान बचाई.

मगरमच्छ
मगरमच्छ (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 10:19 PM IST

इटावा: चंबल नदी में व्यक्ति पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. शख्स ने मगरमच्छ से बचने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया. संघर्ष करने के बाद मगरमच्छ से अपनी जान बचाई और खुद के कपड़े फाड़ कर घायल हिस्सों को बांधकर लगभग 600 मीटर चंबल की गर्म बालू में घिसटते हुए नदी से दूर पहुंच कर अपने आप को सुरक्षित किया. जब और चरवाहों ने घायल शख्स को देख, तो उनके घर पर सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने घायल शख्स को राजपुर सीएचसी पर ले गए, जहां पर युवक का प्राथमिक उपचार के बाद, जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

मगरमच्छ और युवक के बची चला संघर्ष (VIDEO CREDIT- ETV BHARAT)


बताया जा रहा है कि घायल जगत नारायण (38 वर्ष) गांव ख्यालीपुर पथर्रा थाना भरेह निवासी है, जो मजदूरी करता है. जगत नारायण बुधवार इटावा जिले के चकरनगर में चंबल नदी के किनारे जानवरों को चराने गए थे. जगत नारायण को जब प्यास लगी, तो वह चंबल नदी के किनारे पानी पीने लगे, तभी जगत नारायण पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. जगत नारायण ने मगरमच्छ से संघर्ष करते हुए मौत को मात दी.

मगरमच्छ के जबड़े से अपने आप को बचाकर जगत नारायण ने खुद ही अपने कपड़ों को फाड़कर जख्मों को बांधकर गर्म बालू में घिसटते हुए लगभग 600 मीटर तक गए. जब आस-पास के लोगों ने उनको देखा, तो उनके परिवार वालों को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिवार वाले उसे सीएचसी राजपुर ले गए. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहां घायल का इलाज चल रहा है. जिला अस्पताल के डॉक्टर शिवम् राजपूत ने बताया कि घायल युवक का उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : झाड़ी में छिपे मगरमच्छ ने महिला पर किया हमला, चीख सुनकर लोगों ने बचाया - Tamil Nadu

यह भी पढ़ें : शिकार की तलाश में नहर से निकलकर गांव में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, ऐसे आया पकड़ में


इटावा: चंबल नदी में व्यक्ति पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. शख्स ने मगरमच्छ से बचने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया. संघर्ष करने के बाद मगरमच्छ से अपनी जान बचाई और खुद के कपड़े फाड़ कर घायल हिस्सों को बांधकर लगभग 600 मीटर चंबल की गर्म बालू में घिसटते हुए नदी से दूर पहुंच कर अपने आप को सुरक्षित किया. जब और चरवाहों ने घायल शख्स को देख, तो उनके घर पर सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने घायल शख्स को राजपुर सीएचसी पर ले गए, जहां पर युवक का प्राथमिक उपचार के बाद, जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

मगरमच्छ और युवक के बची चला संघर्ष (VIDEO CREDIT- ETV BHARAT)


बताया जा रहा है कि घायल जगत नारायण (38 वर्ष) गांव ख्यालीपुर पथर्रा थाना भरेह निवासी है, जो मजदूरी करता है. जगत नारायण बुधवार इटावा जिले के चकरनगर में चंबल नदी के किनारे जानवरों को चराने गए थे. जगत नारायण को जब प्यास लगी, तो वह चंबल नदी के किनारे पानी पीने लगे, तभी जगत नारायण पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. जगत नारायण ने मगरमच्छ से संघर्ष करते हुए मौत को मात दी.

मगरमच्छ के जबड़े से अपने आप को बचाकर जगत नारायण ने खुद ही अपने कपड़ों को फाड़कर जख्मों को बांधकर गर्म बालू में घिसटते हुए लगभग 600 मीटर तक गए. जब आस-पास के लोगों ने उनको देखा, तो उनके परिवार वालों को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिवार वाले उसे सीएचसी राजपुर ले गए. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहां घायल का इलाज चल रहा है. जिला अस्पताल के डॉक्टर शिवम् राजपूत ने बताया कि घायल युवक का उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : झाड़ी में छिपे मगरमच्छ ने महिला पर किया हमला, चीख सुनकर लोगों ने बचाया - Tamil Nadu

यह भी पढ़ें : शिकार की तलाश में नहर से निकलकर गांव में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, ऐसे आया पकड़ में


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.