ETV Bharat / state

पुलिस की वर्दी में साइबर क्राइम की जांच करने पहुंचे अपराधी, नकदी और गहने लूटकर हो गए फरार - Loot in Dumka

Fake police looted house in Dumka. दुमका में पुलिस की वर्दी पहन कर पहुंचे अपराधियों ने एक घर से नकद और गहने लूट लिए. अपराधियों ने खुद को देवघर पुलिस का जवान बताया और कहा कि हमें साइबर क्राइम की घटना की जांच करनी है.

Fake police looted house in Dumka
मसलिया थाना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2024, 10:41 PM IST

दुमका: जिले में अपराधियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने खुद को देवघर पुलिस का जवान बताया और गृहस्वामी से कहा कि वे साइबर क्राइम की घटना की जांच करने आए हैं. अब पुलिस ने उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

मसलिया थाना क्षेत्र के बेदिया गांव निवासी मोकारिम अंसारी के घर से जांच के नाम पर पुलिस की वर्दी पहने अपराधियों ने करीब 1.15 लाख रुपये नकद और जेवरात लूट लिए. दस की संख्या में अपराधी दो चारपहिया वाहनों में सवार होकर आए थे.

खुद को बताया देवघर पुलिस

पीड़ित की ओर से पुलिस को बताया गया कि सभी अपराधियों ने खुद को देवघर जिला पुलिस बताया और कहा कि उन्हें साइबर ठगी की जांच करनी है. सभी अपराधी दो चारपहिया वाहन में आए थे. दोनों वाहन दरवाजे के पास रुके तो गृहस्वामी की नींद खुल गई. पुलिस का परिचय देने पर गृहस्वामी ने घर का दरवाजा खोला. इसी बीच सभी अपराधी घर में घुस गए और गोदरेज की अलमारी में रखे 1.15 लाख रुपये नकद और कुछ जेवरात निकाल लिए. सभी ने सिर पर कपड़ा बांध रखा था, इसलिए किसी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था.

घर में घुसते ही सभी अपराधियों ने सभी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए. बाद में सभी अपराधी मोकारिम अंसारी के बड़े भाई फतरुद्दीन अंसारी के घर में घुसे और पूरे घर की तलाशी ली गई. जांच के दौरान पैसा लेने के बाद अपराधियों ने सभी के मोबाइल वापस कर दिए. जांच पूरी होने के बाद जब फतरुद्दीन अंसारी ने अपराधियों से पैसा मांगा तो उन्हें बताया गया कि देवघर थाना आने के बाद वहां से सारा पैसा वापस कर दिया जाएगा. इसके बाद सभी अपराधी भाग गए.

पुलिस को दी गई सूचना

पुलिस की वर्दी में आए युवकों के हाव-भाव से परिवार के लोग समझ गए कि उनके साथ ठगी हुई है. उन्होंने तत्काल मसलिया थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले पर मसलिया थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू ने बताया कि दो वाहनों पर सवार दस से बारह अपराधियों ने बेदिया गांव के मोकारिम अंसारी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस की वर्दी में डकैती की ऐसी घटनाएं आस-पास के देवघर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी हो चुकी हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

बीसीसीएल कोलियरी सबस्टेशन पर अपराधियों ने बोला धावा, कर्मियों को बंधक बना लूट लिए लाखों के केबल - Attack on BCCL colliery substation

पहले गार्ड को बंधक बनाया, फिर लूट ली दुकान - Liquor Shop Loot in Ramgarh

यूपी की जेल से निकला कटिहार का अनुज गिरिडीह में गिरफ्तार, कोढ़ा गैंग का है सदस्य - Giridih Police

दुमका: जिले में अपराधियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने खुद को देवघर पुलिस का जवान बताया और गृहस्वामी से कहा कि वे साइबर क्राइम की घटना की जांच करने आए हैं. अब पुलिस ने उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

मसलिया थाना क्षेत्र के बेदिया गांव निवासी मोकारिम अंसारी के घर से जांच के नाम पर पुलिस की वर्दी पहने अपराधियों ने करीब 1.15 लाख रुपये नकद और जेवरात लूट लिए. दस की संख्या में अपराधी दो चारपहिया वाहनों में सवार होकर आए थे.

खुद को बताया देवघर पुलिस

पीड़ित की ओर से पुलिस को बताया गया कि सभी अपराधियों ने खुद को देवघर जिला पुलिस बताया और कहा कि उन्हें साइबर ठगी की जांच करनी है. सभी अपराधी दो चारपहिया वाहन में आए थे. दोनों वाहन दरवाजे के पास रुके तो गृहस्वामी की नींद खुल गई. पुलिस का परिचय देने पर गृहस्वामी ने घर का दरवाजा खोला. इसी बीच सभी अपराधी घर में घुस गए और गोदरेज की अलमारी में रखे 1.15 लाख रुपये नकद और कुछ जेवरात निकाल लिए. सभी ने सिर पर कपड़ा बांध रखा था, इसलिए किसी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था.

घर में घुसते ही सभी अपराधियों ने सभी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए. बाद में सभी अपराधी मोकारिम अंसारी के बड़े भाई फतरुद्दीन अंसारी के घर में घुसे और पूरे घर की तलाशी ली गई. जांच के दौरान पैसा लेने के बाद अपराधियों ने सभी के मोबाइल वापस कर दिए. जांच पूरी होने के बाद जब फतरुद्दीन अंसारी ने अपराधियों से पैसा मांगा तो उन्हें बताया गया कि देवघर थाना आने के बाद वहां से सारा पैसा वापस कर दिया जाएगा. इसके बाद सभी अपराधी भाग गए.

पुलिस को दी गई सूचना

पुलिस की वर्दी में आए युवकों के हाव-भाव से परिवार के लोग समझ गए कि उनके साथ ठगी हुई है. उन्होंने तत्काल मसलिया थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले पर मसलिया थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू ने बताया कि दो वाहनों पर सवार दस से बारह अपराधियों ने बेदिया गांव के मोकारिम अंसारी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस की वर्दी में डकैती की ऐसी घटनाएं आस-पास के देवघर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी हो चुकी हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

बीसीसीएल कोलियरी सबस्टेशन पर अपराधियों ने बोला धावा, कर्मियों को बंधक बना लूट लिए लाखों के केबल - Attack on BCCL colliery substation

पहले गार्ड को बंधक बनाया, फिर लूट ली दुकान - Liquor Shop Loot in Ramgarh

यूपी की जेल से निकला कटिहार का अनुज गिरिडीह में गिरफ्तार, कोढ़ा गैंग का है सदस्य - Giridih Police

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.