ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में नकली सोना देकर बैंक को लगाया चूना, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लिया गोल्ड लोन - Fake Gold Case - FAKE GOLD CASE

Loan On Fake Gold In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में शातिरों ने नकली सोना देकर गोल्ड लोन ले लिया. मामला जिले के अखाड़ाघाट रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का है. बताया जा रहा कि डुप्लिकेट आभूषण देकर एक लाख 44 हजार रुपये का लोन लिया गया था.

Loan On Fake Gold In Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में नकली सोना देकर बैंक को लगाया चूना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 12:56 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बैंक को नकली सोना देकर शातिरों ने चुना लगा दिया गया. शातिरों ने डुप्लीकेट सोना देकर बैंक से गोल्ड लोन ले लिया. यह पूरा मामला शहर के अखाड़ाघाट रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का है. जहां सोने का पानी चढ़ा डुप्लिकेट आभूषण देकर एक लाख 44 हजार रुपये लिया गया.

नगर थाने में एफआईआर दर्ज: इस मामले में अब नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. बैंक के शाखा प्रबंधक ने कोर्ट परिवाद के आधार पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं, एफआईआर में मिठनपुरा के कन्हौली मालीघाट निवासी अरुण साह और सोने की मूल्यांकन करने वाले सोनार भोला प्रसाद को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

शाखा प्रबंधक ने दी जानकारी: थाने में दर्ज एफआईआर को लेकर शाखा प्रबंधक ने बताया है कि अखाड़ाघाट रोड स्थित उनकी शाखा में 19 जनवरी, 2017 को अरुण साह ने चार पीस सोने की चूड़ी और तीन पीस सोने की चेन लेकर आया. उस वक्त यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को आंध्रा बैंक के नाम से जाना जाता था.

शातिरों ने गोल्ड लोन किया: शाखा प्रबंधक ने बताया कि ये लोग आभूषण लेकर पहुंचे और गोल्ड लोन के लिए संपर्क किया. आभूषण की गुणवत्ता की जांच के लिए भोला प्रसाद को बुलाया गया, जो पहले से ही बैंक से सूचीबद्ध था. उसने जांच में आभूषण को असली बता दिया. इसक बाद अरुण साह को एक लाख 44 हजार रुपये का लोन दिया गया. लोन की राशि लेने के बाद उनके द्वारा न तो ब्याज दिया गया और ना ही राशि लौटाई गई.

पिघलाने पर नकली का पता चला: इसके बाद जमा किये गये आभूषण की दूसरे सूचीबद्ध सुनार रमेश कुमार से जांच करायी गयी तो उसमें सोने का गहना अशुद्ध पाया गया. किसी अन्य धातु पर सोने की परत चढ़ायी गयी थी. जब अरुण कुमार के द्वारा जमा कराये गये गहने को पिघलाया गया तो उसका मूल्य प्राप्त नहीं हुआ.

इन लोगों पर लगा आरोप: अखिलेश प्रसाद ने रेवा डीह के आलोक चौधरी पर 1.16 लाख, कांटी अहलादपुर निवासी रामकुमार पर 3.25 लाख, कोठिया कांटी के राम बहादुर सहनी पर 1.22 लाख, गायघाट के रामनगर निवासी अभिरंजन पर 2.18 लाख, कन्हौली विशुनदत्त निवासी भरत कुमार पर 1.54 लाख और बालूघाट निवासी दीपा कुमारी पर भी 2.24 लाख रुपए नकली गहना देकर लोन लेने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़े- OMG! जिसे समझा था लुटेरा वो निकला 2 लाख का इनामी, गिरफ्त में कई हत्याओं का आरोपी राजू पटेल - PATNA GOLD ROBBERY

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बैंक को नकली सोना देकर शातिरों ने चुना लगा दिया गया. शातिरों ने डुप्लीकेट सोना देकर बैंक से गोल्ड लोन ले लिया. यह पूरा मामला शहर के अखाड़ाघाट रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का है. जहां सोने का पानी चढ़ा डुप्लिकेट आभूषण देकर एक लाख 44 हजार रुपये लिया गया.

नगर थाने में एफआईआर दर्ज: इस मामले में अब नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. बैंक के शाखा प्रबंधक ने कोर्ट परिवाद के आधार पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं, एफआईआर में मिठनपुरा के कन्हौली मालीघाट निवासी अरुण साह और सोने की मूल्यांकन करने वाले सोनार भोला प्रसाद को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

शाखा प्रबंधक ने दी जानकारी: थाने में दर्ज एफआईआर को लेकर शाखा प्रबंधक ने बताया है कि अखाड़ाघाट रोड स्थित उनकी शाखा में 19 जनवरी, 2017 को अरुण साह ने चार पीस सोने की चूड़ी और तीन पीस सोने की चेन लेकर आया. उस वक्त यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को आंध्रा बैंक के नाम से जाना जाता था.

शातिरों ने गोल्ड लोन किया: शाखा प्रबंधक ने बताया कि ये लोग आभूषण लेकर पहुंचे और गोल्ड लोन के लिए संपर्क किया. आभूषण की गुणवत्ता की जांच के लिए भोला प्रसाद को बुलाया गया, जो पहले से ही बैंक से सूचीबद्ध था. उसने जांच में आभूषण को असली बता दिया. इसक बाद अरुण साह को एक लाख 44 हजार रुपये का लोन दिया गया. लोन की राशि लेने के बाद उनके द्वारा न तो ब्याज दिया गया और ना ही राशि लौटाई गई.

पिघलाने पर नकली का पता चला: इसके बाद जमा किये गये आभूषण की दूसरे सूचीबद्ध सुनार रमेश कुमार से जांच करायी गयी तो उसमें सोने का गहना अशुद्ध पाया गया. किसी अन्य धातु पर सोने की परत चढ़ायी गयी थी. जब अरुण कुमार के द्वारा जमा कराये गये गहने को पिघलाया गया तो उसका मूल्य प्राप्त नहीं हुआ.

इन लोगों पर लगा आरोप: अखिलेश प्रसाद ने रेवा डीह के आलोक चौधरी पर 1.16 लाख, कांटी अहलादपुर निवासी रामकुमार पर 3.25 लाख, कोठिया कांटी के राम बहादुर सहनी पर 1.22 लाख, गायघाट के रामनगर निवासी अभिरंजन पर 2.18 लाख, कन्हौली विशुनदत्त निवासी भरत कुमार पर 1.54 लाख और बालूघाट निवासी दीपा कुमारी पर भी 2.24 लाख रुपए नकली गहना देकर लोन लेने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़े- OMG! जिसे समझा था लुटेरा वो निकला 2 लाख का इनामी, गिरफ्त में कई हत्याओं का आरोपी राजू पटेल - PATNA GOLD ROBBERY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.